Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Election में नहीं छूटेगा किसी दिव्यांग मतदाता का वोट, मतदान केंद्रों में विशेष तैयारी कर रहा प्रशासन

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 05:53 PM (IST)

    गोपालगंज में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 2373 मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं हेतु रैम्प की सुविधा होगी। जिले में 25 हजार से अधिक दिव्यांग मतदाता हैं जिनमें 15335 पुरुष और 10593 महिलाएं हैं। प्रत्येक बूथ पर रैम्प शौचालय और पेयजल की व्यवस्था होगी ताकि दिव्यांग मतदाताओं को मतदान में कोई असुविधा न हो।

    Hero Image
    दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर मिलेगी सुविधा। सांकेतिक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, गोपालगंज। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में बनाए गए कुल 2373 मतदान केंद्रों पर रैम्प की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता प्रारूप के अनुसार दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 25 हजार के पार पहुंच गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनमें पुरुष दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 15,335 तथा महिला दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 10,593 है। दिव्यांग मतदाताओं के विधानसभा वार आंकड़ा सामने आने के बाद निर्वाचन कार्यालय मतदान केंद्रों पर रैम्प आदि की सुविधा उपलब्ध कराने की कवायद में लग गया है।

    जिला निर्वाचन विभाग की ओर से विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरशोर से प्रारंभ हो गई है। मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की तिथि 30 सितंबर निर्धारित की गई है।

    बहरहाल निर्वाचन विभाग प्रारूप मतदाता सूची के आधार पर ही चुनाव की तैयारियाें में जुटा है। विभाग के आंकड़ों के अनुसार पूरे जिले में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या वर्तमान समय में 25,918 है।

    अंतिम मतदाता सूची प्रकाशन के समय इस आंकड़े में हल्के परिवर्तन की उम्मीद है। दिव्यांग मतदाताओं की कुल संख्या में दृष्टिबाधित, पैर से दिव्यांग तथा मूकबधिर मतदाता भी शामिल हैं।

    इन मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर सुविधा उपलब्ध कराने की कवायद तेज कर दी गई है। ताकि मतदान के पूर्व सभी बूथों पर संसाधन उपलब्ध हो सके।

    प्रत्येक बूथ पर बनेंगे रैम्प व शौचालय

    आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में बनाए गए कुल 2373 मतदान केंद्रों पर रैम्प की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। जिला निर्वाचन कार्यालय के स्तर पर तमाम बीडीओ को इस संबंध में दिशानिर्देश जारी किया गया है, ताकि दिव्यांग मतदाताओं को बूथ तक पहुंचने में किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़े।

    प्रशासनिक स्तर पर रैंप पर रेलिंग बनाने को भी निर्देश दिया गया है। दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केंद्र पर रैंप के सहयोग से मतदान करने के लिए जाएंगे। इनके लिए सभी मूलभूत सुविधाएं पेयजल, शौचालय, इनके लिए कोई लाइन नहीं होगी आदि की व्यवस्था भी रहेगी।

    विधानसभा वार दिव्यांग मतदाताओं का आंकड़ा

    विस क्षेत्र पुरुष महिला कुल
    बैकुंठपुर 2710 2064 4774
    बरौली 2318 1431 3749
    गोपालगंज 2014 1257 3271
    कुचायकोट 2306 1565 3871
    भोरे 2993 2302 5295
    हथुआ 2984 1974 4958
    कुल 15325 10593 25918

    comedy show banner
    comedy show banner