सिविल कोर्ट में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, कई प्रकार के मामलों का होगा निपटारा
गोपालगंज में 13 सितंबर को सिविल कोर्ट में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है जिसके लिए तैयारियां तेज कर दी गई हैं। मामलों की पहचान और संबंधित पक्षों को नोटिस भेजने का काम जारी है। इस लोक अदालत में बैंक बीएसएनएल श्रम टैक्स और पारिवारिक विवाद जैसे कई तरह के मामलों का निपटारा किया जाएगा।
जागरण संवाददाता, गोपालगंज। 13 सितंबर को सिविल कोर्ट परिसर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए मामलों की शीघ्र पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। इस बीच, पक्षकारों को नोटिस जारी करने का काम भी शुरू हो गया है।
इस लोक अदालत में आपसी सुलह-समझौते के आधार पर अधिक से अधिक मामलों के सफल निष्पादन के लिए कई दौर की बैठकें भी आयोजित की गई हैं। इस लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन के लिए अलग-अलग बेंचों का गठन किया जाएगा और प्रत्येक बेंच में न्यायिक पदाधिकारी और पैनल अधिवक्ता तैनात रहेंगे।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इसके तहत मामलों की पहचान और पक्षकारों को नोटिस जारी करने का काम भी किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस लोक अदालत में आपसी सुलह-समझौते के आधार पर ग्रामीण बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक एवं सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक, सेंट्रल बैंक, स्टेट बैंक एवं एडीबी बैंक के अलावा बीएसएनएल, नीलाम पत्र वाद, महिला हेल्पलाइन का निवारण किया जाएगा।
साथ ही सर्विस मैटर, टैक्स वाद, अपील वाद, बीमा वाद, पारिवारिक न्यायालय वाद, सभी प्रकार के सुलहनीय आपराधिक वाद, उत्पाद एवं श्रम वाद, सिविल वाद, पूर्व वाद, विद्युत विभाग, परिवहन एवं आपदा वाद के मामलों का निष्पादन किया जाएगा। इसके लिए एक बेंच का भी गठन किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन किया जा सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।