Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुपोषण अभियान में चौथे स्थान पर रहा गोपालगंज जिला

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 30 Mar 2021 05:44 PM (IST)

    गोपालगंज। सुपोषण के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने की दिशा में गोपालगंज जिला पूरे राज्य में चौ ...और पढ़ें

    Hero Image
    सुपोषण अभियान में चौथे स्थान पर रहा गोपालगंज जिला

    गोपालगंज। सुपोषण के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने की दिशा में गोपालगंज जिला पूरे राज्य में चौथे स्थान पर है। कुपोषण जैसी गंभीर समस्या से जिला को मुक्त करने के लिए 16 मार्च से 31 मार्च तक पोषण पखवारा चल रहा है। इसके तहत पोषण अभियान जन आंदोलन डेशबोर्ड पर अपलोड हुए 30 मार्च के आंकड़ों व प्रविष्टियों के अनुसार सुपोषण को केवल एक कार्यक्रम तक सीमित नहीं रखकर उसमें अधिकतम सामुदायिक सहभागिता सुनिश्चित कराने में गोपालगंज कई जिलों से काफी आगे है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रीय पोषण मिशन के जिला समन्वयक बृजकिशोर प्रसाद ने बताया डैशबोर्ड पर अपलोड हुए आंकड़ों व प्रविष्टियों के अनुसार पोषण पखवारा के दौरान अधिक से अधिक सामुदायिक भागीदारी को सुनिश्चित कराने का प्रयास किया गया है। 30 मार्च तक कुल 96461 गतिविधियों का आयोजन हो चुका है। इसमें जिले के लोगों की सक्रिय भागीदारी रही और उन्होंने पोषण के महत्व और आवश्यकता के बारे में जाना। इनमें क्रमश: 9,26,692 पुरुष 11,76,183 महिला, 4,88,338 बालक और 4,83,623 बालिकाओं की सहभागिता के साथ जिला चौथे स्थान पर है।

    उपलब्ध संसाधनों का करें प्रयोग

    डीपीओ शम्स जावेद अंसारी ने बताया मौसमी फल और सब्जियां पोषण और शरीर के लिए आवश्यक तत्वों से भरपूर होती हैं। ये आसानी से उपलब्ध और सभी आयुवर्ग की पहुंच में भी होती हैं। इसलिए महंगे फलों और अन्य भोज्य पदार्थों की अपेक्षा अपने आस-पास उपलब्ध संसाधनों को आहार में शामिल करें। दलिया, गुड, चना हरी साग-सब्जियां, दूध, अंकुरित साबुत आनाज आदि महंगे भी नहीं होते है। साथ ही इसमें संपूर्ण पोषण भी मिलता है। पोषण पखवाड़े के दौरान समुदाय के लोगों को इन बातों के बारे में विस्तार से चर्चा की जाती है।