Move to Jagran APP

Gopalganj Crime: 24 घंटे में दूसरी बार सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने का प्रयास, कार्रवाई में जुटी पुलिस

गोपालगंज के श्रीपुर थाना क्षेत्र के बथुआ बाजार में असामाजिक तत्वों ने सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने का प्रयास किया गया। सोमवार की रात्रि शरारती तत्वों ने लाढपुर के समीप कब्रिस्तान में लगे झंडे को उखाड़ दिए तथा पानी के लिए लगाए गए मोटर पंप की चोरी करते हुए टोंटी तोड़ दी। स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा बुद्धिजीवी वर्गों के सहयोग से सामाजिक सौहार्द्र कायम रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में लगी है।

By Vivek Kumar Tiwari Edited By: Prateek Jain Updated: Tue, 27 Feb 2024 06:08 PM (IST)
Hero Image
सूचना पर जांच पड़ताल करते श्रीपुर थानाध्यक्ष पप्पू कुमार
संवाद सूत्र, फुलवरिया (गोपालगंज)। जिले के श्रीपुर थाना क्षेत्र के बथुआ बाजार में असामाजिक तत्वों ने सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने का प्रयास किया गया। सोमवार की रात्रि शरारती तत्वों ने लाढपुर के समीप कब्रिस्तान में लगे झंडे को उखाड़ दिए तथा पानी के लिए लगाए गए मोटर पंप की चोरी करते हुए टोंटी तोड़ दी।

हालांकि, स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा बुद्धिजीवी वर्गों के सहयोग से सामाजिक सौहार्द्र कायम रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में लगी हुई है। इससे पहले रविवार की रात असामाजिक तत्वों ने कुचायकोट थाना क्षेत्र के बेलबनवां गांव में सामाजिक सौहार्द्र भड़काने का प्रयास किया था।

दुर्गा मंद‍िर में पिंडि‍यों को किया था क्षतिग्रस्‍त

गांव के दुर्गा मंदिर में स्थापित पिंडियों को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया था। पिंडियों के पास रखे सामान को भी असामाजिक तत्वों ने हानि पहुंचाई थी। ग्रामीणों के संयम और सूझबूझ से गांव में लोगों के आक्रोश के बावजूद माहौल शांतिपूर्ण बना रहा।

इस प्रकार 24 घंटे के अंदर जिले में दूसरी बार सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने का प्रयास किया गया। बताया जाता है कि बथुआ बाजार-श्रीपुर रोड स्थित लाढपुर के समीप लंबे समय से कब्रिस्तान स्थित है। ठीक उसके बगल में छठ घाट भी है।

कब्र‍िस्‍तान से मोटर चोरी, झंडे उखाड़े

सोमवार की रात्रि कुछ शरारती तत्वों ने कब्रिस्तान की चारदीवारी फांदकर उसमें लगाए गए मोटर पंप को चोरी कर ली, जबकि चाहरदीवारी पर लगाए हुए झंडे उखाड़ दिए। इसके साथ-साथ पानी पीने के लिए कब्रिस्तान में लगाई गई टोंटी भी तोड़ दी।

सामाजिक सौहार्द्र भड़काने के उद्देश्य से असामाजिक तत्वों ने कब्रिस्तान तथा ठीक बगल में स्थित छठ घाट पर कचरा फेंक दिया। श्रीपुर थानाध्यक्ष पप्पू कुमा, फुलवरिया थानाध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज, पूर्व प्रमुख दिनेश कुमार साहू, मुखिया मीरा कुमारी आदि लोग मौके पर पहुंचे और समझाकर लोगों को शांत करा दिया।

इस संबंध में लाेगों ने श्रीपुर पुलिस को सामूहिक रूप से लिखित शिकायत दी है। थानाध्यक्ष पप्पू कुमार ने बताया कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। जो भी में दोषी पाए जाएंगे, पुलिस उन पर कठोर कार्रवाई करेगी।

यह भी पढ़ें -

Tejashwi Yadav के सामने 'विराट कोहली.. जिंदाबाद-जिंदाबाद...' का खूब लगा नारा, यहां बल्ला लेकर मैदान में उतरे थे पूर्व डिप्टी CM

Lalan Singh: ललन सिंह ने चुनाव से ठीक पहले कर दिया बड़ा एलान, बाबा गोविंद की सौगंध खाकर बोले- मेरा वादा है...

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।