Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोपालगंज जिले में ठंड से बचाव का हो गया इंतजाम, आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी किए 5 लाख रुपये

    Updated: Sat, 20 Dec 2025 02:40 PM (IST)

    गोपालगंज जिले में ठंड से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग ने 5 लाख रुपये जारी किए हैं। यह धनराशि जिले में ठंड से प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए ...और पढ़ें

    Hero Image

    ठंड में अलाव तापते लोग। फाइल पोटो

    जागरण संवाददाता, गोपालगंज। ठंड का प्रकोप बढ़ने के साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग ने जिले को अलाव जलाने के लिए पांच लाख की राशि आवंटित किया है। जिले को राशि मिलने के बाद उसे सभी 14 अंचलों को उप आवंटित करने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही सभी अंचलाधिकारियों को संबंधित प्रखंड में जरूरत के अनुसार अलाव की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है, ताकि ठंड से लोगों को बचाया जा सके। जिला आपदा शाखा ने बताया कि अलाव की व्यवस्था करने के लिए जिले को कुल पांच लाख की राशि आवंटित की गई है।

    हर पंचायत को मिलेंगे 2100 रुपये 

    इस राशि को प्रत्येक पंचायत 2100 रुपए की दर से संबंधित अंचल अधिकारियों को जिला आपदा प्रबंधन विभाग ने भेज दिया है। इस राशि से जिले के 14 प्रखंडों में स्थित 230 पंचायतों में सरकारी स्तर से अलाव जलाने का निर्देश दिया गया है।

    अंचल अधिकारी अपनी-अपनी पंचायतों के चौक-चौराहों, बाजारों व सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलवाएंगे। जिससे कि लोगों को ठंड से कुछ राहत मिल सके। जिला आपदा प्रबंधन विभाग ने अंचल अधिकारियों से अलाव जलवाकर उसकी रिपोर्ट देने का निर्देश भी दिया है।

    कुल आबादी के हिसाब से कम आवंटन पर उठ रहे सवाल

    गोपालगंज जिले की कुल आबादी 30 लाख से अधिक है। इस हिसाब से जिले को आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से मात्र पांच लाख की राशि आवंटित होने पर सवाल उठने लगे हैं। जानकारों के अनुसार कुचायकोट जैसे बडे प्रखंड, जहां हाट बाजारों की संख्या एक दर्जन से अधिक हैं। यहां भी 2100 रुपये की दर से राशि आवंटित की गई है।

    कहां कितने पंचायतों को आवंटित की गई राशि

    अंचल पंचायतों की संख्या
    कुचायकोट 31
    बरौली 23
    बैकुंठपुर 22
    मांझागढ़ 20
    हथुआ 18
    भोरे 17
    गोपालगंज 16
    उचकागांव 14
    सिधवलिया 13
    विजयीपुर 13
    फुलवरिया 12
    थावे 11
    कटेया 11
    पंचदेवरी 09
    कुल 230