Gopalganj Anganwadi Centers: बारिश में भी सूख रहे बच्चों के गले! 508 आंगनबाड़ी केंद्रों पर पानी पीने की भारी किल्लत
गोपालगंज जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति चिंताजनक है। 2860 केंद्रों में से कई में शुद्ध पेयजल और शौचालय की सुविधा नहीं है। निजी और किराए के भवनों में चल रहे केंद्रों पर स्थिति और भी खराब है। नल से जल योजना भी विफल साबित हो रही है जिससे बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

जागरण संवाददाता, गोपालगंज। जिले में 2860 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं। आंगनबाड़ी केंद्रों पर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था के दावे लंबे समय से किए जा रहे हैं। इसके तहत आंगनबाड़ी केंद्रों में नल के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था शामिल है।
प्रशासनिक दावों के बावजूद अधिकांश आंगनबाड़ी केंद्रों में लगे नलों से पानी नहीं टपक रहा है। इसके अलावा निजी भवनों में चल रहे 231 केंद्रों और किराए के भवनों में चल रहे 277 केंद्रों पर पेयजल की सुविधा नहीं है। यह स्थिति तब है जब विभाग पिछले पांच वर्षों से आंगनबाड़ी केंद्रों की व्यवस्था सुदृढ़ करने का दावा कर रहा है।
सरकारी भवनों वाले 310 आंगनबाड़ी केंद्र शौचालय विहीन
आईसीडीएस के आंकड़े बताते हैं कि जिले में सरकारी भवनों वाले 1092 आंगनबाड़ी केंद्रों में से 310 आंगनबाड़ी केंद्रों पर आज तक शौचालय की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाई है। ऐसे में इन केंद्रों के बच्चे खुले में शौच जाने को मजबूर हैं। इसके अलावा निजी स्थानों पर चल रहे आंगनबाड़ी केंद्रों में भी शौचालयों का अभाव एक बड़ी समस्या है।
231 केंद्रों पर पेयजल की सुविधा नहीं
विभाग के आंकड़े बताते हैं कि जिले में संचालित 2860 आंगनवाड़ी केंद्रों में से, अपने स्वयं के भवनों में चल रहे 231 केंद्रों पर आज तक पेयजल की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है। इसके अलावा, किराए के भवनों में चल रहे 277 आंगनवाड़ी केंद्रों पर शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं है। सरकारी स्कूलों और अन्य सरकारी भवनों में चल रहे आंगनवाड़ी केंद्रों की स्थिति भी कुछ अलग नहीं है।
नल से जल उपलब्ध कराने की योजना का कोई लाभ नहीं
प्रशासनिक स्तर पर सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में नल से जल उपलब्ध कराने की पहल की गई है। इसके बाद भी आंगनवाड़ी केंद्रों में नल से जल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। स्थिति यह है कि पंचायत राज विभाग शत-प्रतिशत आंगनवाड़ी केंद्रों में जलापूर्ति शुरू करने का दावा तो करता है, लेकिन धरातल पर आंगनवाड़ी केंद्रों पर लगे नलों से पानी की एक बूंद भी नहीं टपक रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।