Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gopalganj News: गोपालगंज के लोगों को एकसाथ मिली ढेर सारी खुशखबरी, चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने कर दिया बड़ा काम

    Updated: Tue, 08 Apr 2025 03:56 PM (IST)

    Bihar News In Hindi गोपालगंज प्रशासन ने विकास योजनाओं को गति देने के लिए 30 परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण और हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी कर ली है। इनमें छात्रावास पंचायत सरकार भवन विद्युत उपकेंद्र पावर ग्रिड अग्निशमन भवन पशु चिकित्सालय और आवासीय विद्यालय शामिल हैं। जिला प्रशासन ने संबंधित विभागों को कार्य तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

    Hero Image
    चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने कर दिया बड़ा काम

    जागरण संवाददाता, गोपालगंज। विकास योजनाओं को रफ्तार देने की दिशा में प्रशासन के स्तर पर कवायद तेज कर दी गई है।

    इसके तहत पूर्व में चिह्नित की गई 30 योजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण के साथ ही उसके हस्तांतरण की प्रक्रिया भी पूर्ण कर ली गई है। इन चिह्नित योजनाओं पर जल्द ही कार्य प्रारंभ हो सकेगा।

    भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद जिला प्रशासन ने संबंधित विभागों को कार्य तेजी से पूर्ण कराने की दिशा में कार्य करने को कहा गया है।

    जानकारी के अनुसार, पिछले कुछ समय से जिले में छात्रावास, पंचायत सरकार भवन, विद्युत शिक्त उपकेंद्र व पावर ग्रिड सहित तमाम कार्य के लिए भूमि की तलाश की जा रही थी।

    भूमि के अभाव में योजनाओं पर कार्य प्रारंभ नहीं हो पा रहा था। जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच के स्तर पर भूमि चयन तथा उनके हस्तांतरण की प्रक्रिया को तेजी से पूर्ण करने का निर्देश दिया गया था।

    प्रत्येक सप्ताह इसकी समीक्षा के असर यह हुआ कि कुछ ही दिनों में 30 योजनाओं के लिए भूमि चयन के साथ ही उसके हस्तांतरण की प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया गया। अब संबंधित योजनाओं पर जल्द ही कार्य प्रारंभ होने की संभावना बढ़ गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विद्युत विभाग की चार योजनाओं की मिली जमीन

    विद्युत विभाग की कुल चार योजनाओं के लिए जमीन हस्तांतरण की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। इनमें कटेया अंचल के मौजा बैरिया में 33/11 केवी विद्युत शक्ति पावर ग्रिड उपकेंद्र निर्माण, बैकुंठपुर अंचल के मौजा मंगलपुर में 33/11 केवी विद्युत शक्ति पावर ग्रिड उपकेंद्र निर्माण तथा भोरे अंचल के मौजा कोरेया और हथुआ अंचल के कुसौंधी में विद्युत शक्ति उपकेंद्र निर्माण के लिए जमीन की उपलब्धता शामिल हैं।

    राजकीय पॉलीटेक्निक में छात्रावास का होगा निर्माण

    जिले के बैकुंठपुर अंचल के मान टेंगराही में बृजकिशोर नारायण सिंह राजकीय पॉलीटेक्निक में छात्रावास एवं कार्यशाला के निर्माण के लिए भूमि चयन की प्रक्रिया पिछले कुछ समय से चल रही थी।

    जमीन नहीं मिलने के कारण यह कार्य अंटका हुआ था। अब इसके लिए भूमि उपलब्ध होने के साथ ही छात्रावास निर्माण का कार्य जल्द प्रारंभ हाोसकेगा।

    इसके अलावा गोपालगंज अंचल के मौजा खजुरिया में बिहार गृह रक्षा वाहिनी , गोपालगंज के कार्यालय तथा आवासीय भवन निर्माण हेतु भी भूमि हस्तांतरित कर दी गई है।

    चार पंचायत सरकार के लिए मिली जमीन

    लंबी खोज के बाद गोपालगंज अंचल चार पंचायतों के पंचायत सरकार भवन के लिए भी जमीन मिल गई है। जल्द ही खैरटिया, ख्वाजेपुर, तकिया याकूब तथा विशुनपुर पूर्वी में पंचायत सरकार भवन निर्माण प्रारंभ हो सकेगा।

    अग्निशमन भवन के लिए भी जमीन हस्तांतरित

    गोपालगंज अंचल के मौजा बंजारी में जिला अनुमंडलीय अग्निशमन भवन निर्माण के लिए जमीन हस्तांतरित कर दी गई है। इसके अलावा कुचायकोट अंचल के मौजा खानपट्टी, फुलवरिया अंचल के मौजा दुबे बतरहां तथा बरौली अंचल बेलसंड में भी प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय भवन निर्माण हेतु भी जमीन उपलब्ध करा दी गई है।

    साथ ही गोपालगंज अंचल के ही मौजा विशुनपुरा में डॉ. भीमराव अंबेडकर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आवासीय बालिका उच्च विद्यालय के भवन निर्माण एवं मांझा अंचल के मौजा उमर मठिया में अल्पसंख्यक कल्याण आवासीय विद्यालय एवं खेल परिसर के निर्माण को भी जमीन हस्तांतरित कर दी गई है।

    यह भी पढ़ें-

    Bihar Jobs: बिहार में भारी संख्या में सरकारी नौकरियों का एलान, 27370 पदों पर होंगी नियुक्तियां