Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gopalganj News : देर रात प्रेमी से मिलने खेत में गई थी युवती, बदमाशों ने रेत दिया गला; युवक पर भी चाकू से हमला

    Updated: Wed, 15 May 2024 02:27 PM (IST)

    गोपालगंज के विजयीपुर में युवती की गला रेत कर हत्या करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि प्रेमी भी जख्मी है। प्रेमी के शरीर पर कई जगहों पर चाकू से वार किया गया। यह घटना विजयीपुर थाना के बिलरूआ गांव की है। ऑनर किलिंग की आशंका जताई जा रही है। इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    संवाद सूत्र, विजयीपुर (गोपालगंज)। गोपालगंज के विजयीपुर थाना क्षेत्र के बिलरूआ गांव में सोमवार की रात  अपने प्रेमी से मिलने गई एक युवती की गला रेतकर अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी। इस बीच युवती के प्रेमी के शरीर पर कई जगहों पर चाकू से वार किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना की सूचना मिलने के बाद सोमवार की देर रात को विजयीपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच करने के साथ ही युवती के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मंगलवार को सदर अस्पताल में भेज दिया।

    जख्मी प्रेमी को विजयीपुर पीएचसी से चिकित्सकों ने गोरखपुर रेफर कर दिया। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस को आशंका है कि युवती के स्वजन ने ही हत्या की वारदात को अंजाम दिया है।

    जानकारी के अनुसार, विजयीपुर थाना क्षेत्र के बिलरूआ गांव निवासी विश्वकर्मा यादव की 20 वर्षीय पुत्री अर्चना कुमारी सोमवार की देर शाम अपने घर से शौच के बहाने निकलकर घर से करीब तीन सौ मीटर की दूरी पर स्थित गन्ने की खेत में पहुंच गई।

    इस दौरान, युवती से उसका प्रेमी बिलरूआ गांव निवासी अमरू यादव का पुत्र नितेश यादव मिलने पहुंचा था। जहां दोनों पर अज्ञात बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान युवती अर्चना कुमारी की गला रेतकर हत्या करने के बाद बदमाश युवक के शरीर में छह जगहों पर चाकू से वार किया।

    इसके बाद उसे भी मरा समझ कर मौके से फरार हो गए। सूचना के बाद सोमवार की देर रात थानाध्यक्ष मनीष कुमार मौके पर पहुंचे। मामले की जांच करने के साथ ही युवती व युवक नितेश यादव को खून से लथपथ देखकर उन्हें विजयीपुर पीएचसी में भेज दिया। जहां युवती को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

    युवक की हालत गंभीर देखकर उसे गोरखपुर रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की। साथ ही पुलिस ने मौके से हत्या में इस्तेमाल की गई चाकू को भी बरामद कर लिया।

    युवती के शव से 100 मीटर की दूरी पर बेहोशी की हालत में मिला युवक

    विजयीपुर थाना क्षेत्र के बिलरूआ गांव में प्रेमी जोड़े पर चाकू से वार कर युवती की हत्या करने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। इस घटना के बाद पुलिस मौके पर गंभीरता से जांच करने में जुट गई है।

    युवती की हत्या व युवक पर हमला करने की घटना के बाद एसपी के निर्देश पर डीआईयू की टीम भी विजयीपुर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया मृत युवती के शव से सौ मीटर की दूरी पर युवक बेहोशी की हालत में मिला।

    पुलिस ने शक के आधार पर युवती के भाई को हिरासत में लिया

    बिलरूआ गांव में युवती की हत्या व युवक को चाकू मारकर गंभीर रूप से जख्मी करने की घटना के बाद पुलिस आनर किलिंग की आशंका जाहिर करते हुए मृतक युवती अर्चना कुमारी के भाई के हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि युवती की हत्या प्रेम प्रसंग में की गई है।

    पिता ने कहा- नहीं पता किसने दिया घटना को अंजाम

    बिलरूआ गांव में युवती अर्चना कुमारी गला रेतकर हत्या तथा उसके प्रेमी नितेश यादव को चाकू मारकर गंभीर रूप से जख्मी किए जाने की घटना के बाद पुलिस मामले की जांच करने के साथ ही युवती की मां व पिता विश्वकर्मा यादव से भी पूछताछ किया। सदर अस्पताल में बेटी के शव का पोस्टमार्टम कराने पहुंचे पिता विश्वकर्मा यादव ने कहा कि मुझे नहीं पता किसने घटना को अंजाम दिया है।

    क्या बोले एसपी ? 

    एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि युवती की हत्या व युवक पर चाकू से वार कर जख्मी करने की घटना के बाद हथुआ एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। जिसमें टेक्निकल सेल के प्रभारी सुजीत कुमार, भोरे थानाध्यक्ष अनिल कुमार व विजयीपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार सहित कई पदाधिकारी शामिल है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें-

    Bihar Politics : हाजीपुर में तेजस्वी हुए एक्टिव तो नीतीश ने भी झोंकी ताकत, चिराग के लिए इस नेता को किया सेट; मची हलचल

    Jharkhand Politics: वो हमारे नहीं हुए...! दिग्गज नेता का छलका दर्द, भावुक होकर दे दिया बड़ा संकेत