Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महावीर अखाड़ा समिति पर केस दर्ज, 27 नामजद और 200-300 अज्ञात लोगों पर कार्रवाई; जानें क्या है मामला

    गोपालगंज के मीरगंज में महावीर अखाड़ा समिति (Mahavir Akhara) के कार्यक्रम में नियमों के उल्लंघन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। 27 नामजद और 200-300 अज्ञात लोगों पर अश्लील नृत्य और डीजे बजाने का आरोप है। प्रशासन की मौजूदगी में नियमों का उल्लंघन हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    By arun kumar Edited By: Piyush Pandey Updated: Sat, 23 Aug 2025 12:43 PM (IST)
    Hero Image
    महावीर अखाड़ा समिति पर केस दर्ज। (जागरण फोटो)

    संवाद सूत्र, मीरगंज (गोपालगंज)। महावीर अखाड़ा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नियमों के उल्लंघन को लेकर मीरगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह मामला वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी हथुआ के आदेशानुसार दर्ज किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना अध्यक्ष दुर्गानंद मिश्रा ने बताया कि 27 नामजद के साथ 200 से 300 अज्ञात लोगों को भी आरोपित पर प्राथमिक दर्ज की गई है। प्राथमिकी में दर्ज आरोपों के अनुसार 19 अगस्त से 20 अगस्त तक आयोजित अखाड़ा जुलूस एवं कार्यक्रम में अश्लील नृत्य कराया गया और डीजे बजाया गया।

    इस दौरान प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी के बावजूद अनुशासनहीन गतिविधियां होती रहीं। प्रशासन ने नगर परिषद के सभागार में शांति समिति की बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी हथुआ अभिषेक कुमार चंदन एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने स्पष्ट रूप से बताया था कि डीजे एवं अश्लील नृत्य प्रतिबंधित है, सरकार के सारे नियम एवं गाइडलाइन सभी समिति को बताया गया था।

    उसके बावजूद सभी समितियां अश्लील नृत्य एवं डीजे बजाया था। प्राथमिकी में दर्ज नामजदों में मीरगंज नगर क्षेत्र सहित आसपास के कई लोग शामिल हैं।

    इस मामले पर एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता से जब उनसे यह पूछा गया कि जब महावीर अखाड़ा समिति ने जब अश्लील नृत्य एवं डीजे बजाए जा रहे थे तो वहां तैनात दंडाधिकारी एवं पुलिस बल ने उसे रोका क्यों नहीं और अगर नहीं रोका तो क्या इस पर कोई कार्रवाई हो रही है, तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई सूचना नहीं है।

    पुलिस आगे की जांच कर रही है और आरोपितों के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।