Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gopalganj Crime: प्रेम-प्रसंग या पैसे के विवाद में हुई किन्‍नर की हत्या की आशंका, ह‍िरासत में लिए गए संदि‍ग्‍ध

    By Vivek Kumar TiwariEdited By: Prateek Jain
    Updated: Fri, 28 Jul 2023 12:21 AM (IST)

    गोपालगंज जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र के सहायक श्रीपुर ओपी क्षेत्र के जमुनीडीह गांव के समीप श्रीपुर रोड में किराए के मकान में रह रही मंगलामुखी की हत्या बुधवार को अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से गला रेतकर कर दी थी। पुलिस मामले की जांच कर करने के साथ कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर लगातार पूछताछ कर रही है।

    Hero Image
    Gopalganj Crime: प्रेम-प्रसंग या पैसे के विवाद में हुई किन्‍नर की हत्या की आशंका, ह‍िरासत में लिए गए संदि‍ग्‍ध

    संवाद सूत्र, फुलवरिया (गोपालगंज): जिले के फुलवरिया थाने के सहायक श्रीपुर ओपी क्षेत्र के जमुनीडीह गांव के समीप श्रीपुर रोड में किराए के मकान में रह रही मंगलामुखी की हत्या बुधवार को अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से गला रेतकर कर दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस मामले की जांच कर करने के साथ कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर लगातार पूछताछ कर रही है। पुलिस पैसे के लेनदेन व प्यार, दोनों एंगल से जांच में जुटी हुई है। प्रथम दृष्टया लेनदेन का विवाद बताया जा रहा है, लेकिन अनुसंधान के क्रम में मंगलामुखी से किसी से प्यार की भी बात बताई जा रही है।

    हथुआ एसडीओ अनुराग कुमार ने बताया कि अलग-अलग क्षेत्र से संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है। 

    जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल के मेदनीपुर जिले की निवासी मंगलामुखी विश्वनाथ जोराई उर्फ प्रिया की बुधवार दोपहर गला रेत कर हुई हत्या के बाद पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के विरुद्ध स्थानीय चौकीदार ललन पासवान के बयान पर प्राथमिकी की है। प्राथमिकी के बाद जांच श्रीपुर ओपी प्रभारी अशोक कुमार करने में जुट गए हैं।

    उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच के क्रम में प्यार व पैसे के लेनदेन, दोनों ही बात सामने आ रही है। फिलहाल इन्हीं दोनों बिंदु पर जांच चल रही है।

    उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच के क्रम में पुलिस ने संदिग्धों को हिरासत में लिया है। मंगलामुखी विश्वनाथ जोराई उर्फ प्रिया प्रिया म्यूजिकल ग्रुप नाम से डांस पार्टी चलाती थी। उनके अन्य सहयोगियों से भी प्रिया से संबंधित पूर्व की जानकारी इकट्ठा की जा रही है। इससे अनुसंधान में काफी हद तक सफलता मिलेगी।

    हत्या के बाद आसपास के लोग भी भयभीत

    श्रीपुर ओपी क्षेत्र के जमुनीडीह गांव के समीप श्रीपुर रोड में बुधवार को हुए मंगलामुखी की गला रेतकर हत्या के बाद आसपास के लोग डरे हुए हैं। वहीं, आसपास के लोगों ने बताया कि मंगलवार की रात मंगलामुखी ने मकान के दूसरे फ्लैट में रहने वाले लोगों के साथ मिलकर रोटी बनाई थी।

    इसके बाद वह खाना खाकर सो गई थी। अगले दिन बुधवार को जब दूसरे फ्लैट में रह रही महिलाएं उसके पास गई तो वह मुंह के बल बेड पर पर लेटी हुई थी।

    जगाने का प्रयास किया गया, लेकिन मंगलामुखी कुछ बोल नहीं रही थी। जब मंगलामुखी को महिलाओं ने पलटा को उसके हाथ तथा गर्दन खून से लथपथ थी। हालांकि, आधिकारिक रूप से इस तरह की बातें सामने नहीं आई।

    एफएसएल की टीम ने जांच के लिए लिए सैंपल 

    मंगलामुखी हत्याकांड में बुधवार की रात्रि मुजफ्फरपुर से पहुंची एफएसएल की टीम ने हथुआ एसडीओ अनुराग कुमार के नेतृत्व में सैंपल इकट्ठा किए। सैंपल को सुरक्षित कर जांच के लिए टीम रवाना हो गई। इसके बाद पुलिस ने मंगलामुखी के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया।