Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फार्मर रजिस्ट्री-एग्री स्टैक परियोजना का शुभारंभ, प्रति पंचायत 150 ई-केवाईसी और 100 रजिस्ट्री का लक्ष्य

    Updated: Tue, 23 Dec 2025 06:26 PM (IST)

    गोपालगंज में फार्मर रजिस्ट्री-एग्री स्टैक परियोजना का शुभारंभ किया गया है। इस परियोजना के तहत, प्रत्येक पंचायत में 150 ई-केवाईसी और 100 रजिस्ट्री का ल ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, गोपालगंज। जिले में किसानों को आधुनिक, सरल और प्रभावी कृषि सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मंगलवार को फार्मर रजिस्ट्री–एग्री स्टैक परियोजना का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन उपविकास आयुक्त कुमार निशान्त विवेक एवं अपर समाहर्ता राजेश्वरी पाण्डेय ने संयुक्त रूप से किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस अवसर पर कृषि विभाग के सभी वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए उपविकास आयुक्त ने कहा कि फार्मर रजिस्ट्री-एग्री स्टैक परियोजना राज्य की कृषि व्यवस्था को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

    उन्होंने बताया कि बिहार भूमि डाटाबेस को समेकित करते हुए समान नाम व पिता के नाम वाले किसानों की जमाबंदी का आनलाइन बकेट तैयार किया गया है, जिसके आधार पर राज्य स्तर से फार्मर रजिस्ट्री बनाई जा रही है।

    उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश देते हुए कहा कि प्रति पंचायत प्रतिदिन कम से कम 150 ई-केवाईसी एवं 100 फार्मर रजिस्ट्री तैयार करना सुनिश्चित करें, ताकि अधिक से अधिक किसानों को समय पर इस योजना का लाभ मिल सके।

    कार्यक्रम में जिला कृषि पदाधिकारी ललन कुमार सुमन, जिला उद्यान पदाधिकारी आकाश कुमार, सभी सहायक निदेशक, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी (सदर एवं हथुआ), अंचल पदाधिकारी, राजस्व अधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक एवं किसान सलाहकार उपस्थित रहे।