बैलेट पेपर से हुआ वार्ड क्रियान्वयन व प्रबंधन समिति के सचिव का चुनाव
गोपालगंज प्रखंड के खैरा आजम पंचायत के वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के सचिव के चयन को ल

गोपालगंज : प्रखंड के खैरा आजम पंचायत के वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के सचिव के चयन को लेकर नई प्रथा की शुरुआत की गई। यहां पंचायत चुनाव की तरह वार्ड सचिव के चयन प्रक्रिया में बैलेट पेपर का इस्तेमाल किया गया। बैलेट पेपर से हुए चुनाव में रामभाजू महतो को निर्वाचित घोषित किया गया।
पंचायत चुनाव के समापन के बाद पंचायती राज विभाग के निर्देश पर पंचायतों में वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंध समिति के गठन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। कई पंचायतों से वार्ड सचिव के चयन के लिए आयोजित वार्ड सभा के दौरान हंगामा व मारपीट की घटना सामने आ चुकी है। ऐसे में गोपालगंज के बैकुंठपुर प्रखंड अंतर्गत खैरा आजम पंचायत के मुखिया विकास कुमार सिंह ने वार्ड सचिव पद के चयन प्रक्रिया को सु²ढ़ तरीके से सम्पन्न कराने के लिए एक नई प्रथा को अपनाते हुए आम जनता के सहमति से बैलेट पेपर से चुनाव कराने का निर्णय लिया। रविवार को खैरा आजम पंचायत की वार्ड संख्या 04 में वार्ड सचिव पद के लिए चयन प्रक्रिया के पूर्व विधिवत प्रत्याशियों का नामांकन कराया गया। यहां कुल पांच प्रत्याशियों ने सचिव पद के लिए नामांकन किया। नामांकन प्रक्रिया के बाद बैलेट पेपर तैयार कराकर प्रिट उसे करवाया गया। बैलेट पेपर में क्रमांक, प्रत्याशियों का नाम एवं फोटो तथा उसके सामने चुनाव चिह्न दर्शाया गया था। रविवार को पंचायत भवन पर चुनावी प्रक्रिया करीब दस बजे शुरू की गई। इस वार्ड के मतदाताओं ने अपने पसंद के उम्मीदवारों के पक्ष में बैलेट पेपर के माध्यम से वोट किया। उसके बाद मुखिया व पंचायत सचिव के उपस्थिति में मतों की गणना की गई। मतगणना के बाद सबसे अधिक वोट प्राप्त कर रामभाजू महतो को विजयी घोषित किया गया। उन्होंने अपने निकटतम उम्मीदवार रामजीत राय को चार मतों से पराजित किया। मौके पर पंचायत के सरपंच अरविद कुमार त्रिवेदी, पंचायत समिति सदस्य नीरा देवी, उप मुखिया संतोष सिंह, रंजीत कुमार व शिक्षक अलीइमाम अंसारी आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।