Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    नानी के गांव में तेज प्रताप यादव को राजद कार्यकर्ता पर आया गुस्सा, गला दबाकर दिया धक्का... वीडियो प्रसारित

    By Jagran NewsEdited By: Aysha Sheikh
    Updated: Fri, 25 Aug 2023 08:44 AM (IST)

    Bihar News लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के बड़े बेटे व बिहार के वन व पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होकर लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है। इस वीडियो में तेज प्रताप यादव एक युवक को गला दबाकर धक्का देते दिख रहे हैं। वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है।

    Hero Image
    Bihar: तेज प्रताप यादव को राजद कार्यकर्ता पर आया गुस्सा, गला दबाकर दिया धक्का... वीडियो प्रसारित

    जागरण संवाददाता, गोपालगंज: फुलवरिया प्रखंड के सेलार कला गांव में कई वर्षों बाद राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव अपनी पत्नी राबड़ी देवी संग पहुंचे। इस बीच लोगों का ध्यान उनकी ओर आकर्षित हुआ।

    अब लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के बड़े बेटे व बिहार के वन व पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होकर लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है।

    वीडियो में क्या है?

    सेलार कला गांव के इस वीडियो में वे एक युवक को गला दबाकर धक्का देते दिख रहे हैं। वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है। हालांकि, दैनिक जागरण इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवक का नाम सुमंत कुमार यादव है। वह राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से वर्षों से जुड़ा है। उसने बताया कि लालू प्रसाद यादव के साले साधु यादव अभी दिल्ली में हैं।

    जब उन्हें पता चला कि जीजा लालू व बहन राबड़ी सेलार कला गांव जा रहे हैं, तब उन्होंने वहां जाकर व्यवस्था देख लेने को कहा। लालू यादव उनसे नाराज चल रहे हैं, लेकिन साधु यादव चाहते थे कि उनके घर सेलार कला में लालू-राबड़ी को कोई परेशानी ना हो।

    सुमंत यादव ने क्या बताया?

    सुमंत यादव ने बताया कि वे सेलार कला में राबड़ी देवी के घर के बाहर तेज प्रताप यादव के पीछे भीड़ में खड़े थे। तभी तेज प्रताप यादव किसी बात को लेकर गुस्सा हो गए और उनका गला दबाते हुए धक्का देकर पीछे धकेल दिया। इसी धक्के का नौ सेकंड का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।

    मंत्री तेज प्रताप यादव ने क्या कहा?

    वीडियो वायरल होने पर मंत्री इस घटना को लेकर गुस्से में आ गए हैं। मंत्री के निर्देश पर उनके आरटी सेल मैनेजर समेश कुमार ने अनुमंडल पदाधिकारी हथुआ को पत्र लिखकर घटना की जानकारी देते हुए विधि सम्मत कार्रवाई की मांग की है। यह जानकारी मंत्री तेज प्रताप यादव ने खुद दी है।

    अनुमंडल पदाधिकारी को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि 22 अगस्त को सुबह 10.30 बजे नानी के घर गए थे। नानी के घर से बाहर निकलते समय सुमंत यादव शराब के नशे में धक्का-मुक्की करने लगा। मंत्री के बार-बार आग्रह करने के बाद भी नहीं मान रहा था।

    स्थानीय प्रशासन ने उसे डांटकर हटाया। घटना के दो दिन बाद वह उस दिन का वीडियो एडिट करके मंत्री की छवि खराब कर रहा है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह घटना अति संवेदनशील है। आग्रह है कि तथाकथित सुमंत यादव पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाए।