Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    गोपालगंज: शादी के 13 दिन बाद बहू नकदी, गहने और मोबाइल लेकर हुई फरार; ससुरालियों ने दर्ज कराई प्राथमिकी

    By anurag raiEdited By: Prateek Jain
    Updated: Sat, 22 Jul 2023 07:16 PM (IST)

    उचकागांव (गोपालगंज) उचकागांव थाना क्षेत्र के रघुआ गांव में शादी के बाद ससुराल आई एक दुल्हन शादी से 13 दिन बाद तीस हजार नकद गहना और मोबाइल लेकर फरार हो गई। मामले में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी कराई गई है। पंकज कुमार का विवाह बीते 22 जून को बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के रायगढ़ गांव के मुनीलाल मांझी की बेटी अनिशा कुमारी के साथ हुआ था।

    Hero Image
    गोपालगंज: शादी के 13 दिन बाद बहू नकदी, गहने और मोबाइल लेकर हुई फरार

    संवाद सूत्र, उचकागांव (गोपालगंज): उचकागांव थाना क्षेत्र के रघुआ गांव में शादी के बाद ससुराल आई एक दुल्हन शादी से 13 दिन बाद तीस हजार नकद, गहना और मोबाइल लेकर फरार हो गई। मामले में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी कराई गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के रघुआ गांव के भगवान मांझी के बेटे पंकज कुमार का विवाह बीते 22 जून को बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के रायगढ़ गांव के मुनीलाल मांझी की बेटी अनिशा कुमारी के साथ हुआ था। शादी के बाद उसके चाचा पांच जुलाई को अपनी भतीजी से मिलने आए। देर रात बहू घर से अचानक गायब हो गई।

    युवक के साथ बाइक पर बैठकर चली गई नवविवाह‍िता 

    स्वजन के खोजबीन के क्रम में तीन बजे भोर में देखा कि घर से गायब हुई बहू गांव से होकर गुजरने वाले रेलवे लाइन के पास एक अज्ञात युवक के साथ बाइक पर बैठी है। जब तक स्वजन मौके पर पहुंचे तब तक बहू अज्ञात युवक के साथ मौके से फरार हो गई।

    छानबीन करने पर पता चला कि नई नवेली दुल्हन घर में रखे तीस हजार नकद, आठ थान सोने के गहना, पांच थान चांदी के गहना व एक स्‍मार्ट फोन भी लेकर चली गई है।

    घटना के बाद से एक अज्ञात नंबर से स्वजन को जान से मारने की धमकी भी मिल रही है। मामले में सास-ससुर पति देवी के आवेदन पर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी कराई गई है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।