Move to Jagran APP

Bihar News: पपीते के साथ करें केले की खेती, होगी बंपर कमाई; प्रशिक्षण के साथ अनुदान भी देगी सरकार

पपीता के साथ केले की खेती करके गोपालगंज सहित आसपास के जिलों के किसान मोटी कमाई कर सकते हैं। इसकी खेती के लिए सरकार बकायदा प्रशिक्षित कराने के बाद अनुदान भी उपलब्ध कराएगी। एक जिला एक उत्पाद के तहत जिले में पपीते की खेती पर जोर दिया जा रहा है। कृषि विभाग केला की खेती को भी बढ़ावा देने में लगा रहा।

By Mithilesh Tiwari Edited By: Mohit Tripathi Updated: Wed, 07 Aug 2024 03:53 PM (IST)
Hero Image
पपीते के साथ केले की खेती से करें बंपर कमाई। (सांकेतिक फोटो)

जागरण संवाददाता, गोपालगंज। पपीता के साथ जिले में केले की खेती का रकबा भी बढ़ाया जाएगा। किसानों को इसकी खेती के लिए बकायदा प्रशिक्षित करने के बाद उन्हें अनुदान भी उपलब्ध कराया जाएगा।

जिले की मिट्टी केला तथा पपीता की खेती के लिए मुफीद होने के कारण कृषि व उद्यान विभाग के स्तर पर यह पहल की गई है। ताकि किसान अच्छी खेती कर अधिक मुनाफा प्राप्त करते आत्मनिर्भर बन सकें। इसके तहत अब जिले में 70-70 हेक्टेयर में पपीता व केला की खेती की जाएगी।

विभागीय स्तर पर चल रही तैयारियों पर नजर डालें तो वर्ष 2024 में जिले में केला व पपीता की खेती का रकबा पांच-पांच हेक्टेयर बढ़ाया जाएगा। इसके लिए सभी प्रखंडों के लक्ष्य में भी बढ़ोतरी की गई है।

चयनित किसानों को कराया जाएगा प्रशिक्षण 

उद्यान विभाग ने इसकी खेती करने में रुचि दिखाने वाले किसानों के चयन की प्रक्रिया को पूर्ण करने के बाद उन्हें प्रशिक्षण उपलब्ध कराएगा। ताकि किसान केला व पपीता की अच्छी खेती कर सकें।

इस खेती के लिए किसान सलाहकार समय-समय पर किसानों को खेत में जाकर केला और पपीते की उपज बढ़ाने के लिए सलाह भी देंगे।

एक जिला, एक उत्पाद के तहत जिले में पपीते की खेती पर जोर दिया जा रहा है। इस बीच कृषि विभाग केला की खेती को भी बढ़ावा देने में लगा रहा।

जिले की मिट्टी मुफीद, किसानों में बढ़ रहा रुझान

वैसे जिले में किसान केला तथा पपीते की खेती करते रहे हैं। जिले की मिट्टी मुफीद होने के बाद भी काफी कम रकबे में केला तथा पपीता की खेती होती है।

इसे देखते हुए कृषि विभाग की पहल पर उद्यान विभाग केला तथा पपीता की खेती को बढ़ावा देने की दिशा में काम कर रहा है।

किसानों में केला व पपीते की खेती के प्रति रुझान बढ़ने के साथ ही इसकी खेती करने का रकबा हर बढ़ाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Bihar News: कभी बाढ़ और सूखे की मार से परेशान थे शिवहर के ये किसान, आज आधुनिक खेती से कर रहे मोटी कमाई

Bihar News: भोजपुर के इन 300 किसानों ने व्यावसायिक खेती की ओर बढ़ाया कदम, बाजार में खुद का ब्रांड लाने की तैयारी

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें