Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cricketer Mukesh Kumar Wedding: शादी के बंधन में बंधे बिहार के मुकेश कुमार, इस हसीना के साथ लिए सात फेरे

    By Rajat KumarEdited By: Prateek Jain
    Updated: Tue, 28 Nov 2023 11:08 PM (IST)

    Indian Cricketer Mukesh Kumar Wedding भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार मंगलवार रात को शादी के बंधन में बंध गए। यूपी के गोरखपुर के एक होटल में उनकी शादी हुई। सारण के बनियापुर बेरुई गांव की रहने वाली दिव्या सिंह को मुकेश कुमार ने अपना जीवनसाथी चुना है। चार दिसंबर को मुकेश कुमार के घर बहू भोज का आयोजन किया जाएगा।

    Hero Image
    मुकेश कुमार ने सारण की रहने वाली दिव्‍या के साथ लिए सात फेरे।

    जागरण संवाददाता, गोपालगंज। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार मंगलवार रात को शादी के बंधन में बंध गए। यूपी के गोरखपुर के एक होटल में उनकी शादी हुई।

    सारण के बनियापुर बेरुई गांव की रहने वाली दिव्या सिंह को मुकेश कुमार ने अपना जीवनसाथी चुना है। चार दिसंबर को मुकेश कुमार के घर बहू भोज का आयोजन किया जाएगा।

    शादी के लिए मुकेश मंगलवार को गुवाहाटी में तीसरे टी-20 मैच में नहीं खेले। बीसीसीआई के अनुसार, मुकेश चार दिसंबर को रायपुर में होने वाले चौथे टी-20 मुकाबले के लिए उपलब्ध रहेंगे।

    दोस्‍तों के साथ मुकेश कुमार

    मुकेश के दोस्‍तों दोस्तों के अनुसार, क्रिकेटर की शादी में भारतीय टीम के कई क्रिकेटर और सेलिब्रिटी भी शामिल होने के लिए गोरखपुर पहुंचे।

    गोपालगंज से काफी संख्या में लोग क्रिकेटर मुकेश कुमार की शादी में बराती बनकर में गोरखपुर के लिए उनके गांव से काफी संख्या में लोग मंगलवार की शाम को रवाना हुए थे। इनमें मुकेश कुमार के कई बचपन के क्रिकेटर साथी भी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हल्दी की रस्म का वीडियो आया सामने

    मुकेश कुमार की शादी से पहले हल्दी की रस्म का वीडियो भी सामने आया है। शादी के पूर्व हल्दी रस्म के दौरान होने वाले गीत पर क्रिकेटर मुकेश कुमार व उनकी होने वाली पत्नी दिव्या का डांस करते हुए वीडियो भी उनके कुछ दोस्तों ने इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया है।

    क्रिकेटर मुकेश कुमार का सफर

    क्रिकेटर मुकेश कुमार इन दिनों ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टी-20 सीरीज में टीम भारतीय टीम में शामिल किए गए हैं। गोपालगंज के सदर प्रखंड के काकड़कुंड गांव के रहने वाले स्वर्गीय काशीनाथ सिंह व मालती देवी के पुत्र मुकेश कुमार के पिता कोलकाता में टैक्सी ड्राइवर का काम करते थे।

    कड़ी मेहनत और लगन के साथ क्रिकेटर मुकेश कुमार ने क्रिकेट खेल व गांव की गलियों से होते-होते आज उच्‍च स्तर के खिलाड़ी बन चुके हैं।

    मुकेश कुमार को पिछले साल ही आईपीएल की नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें पांच करोड़ रुपये में खरीदा था। इसके बाद से मुकेश कुमार का अंतरराष्ट्रीय टीम में चयन हुआ।

    श्रीलंका के बीच में घरेलू टी-20 श्रृंखला मैच में मुकेश कुमार ने बेहतर प्रदर्शन कर दो विकेट लिए और टीम इंडिया को जीत दिलाई थी।

    यह भी पढ़ें - राम मिलाई जोड़ी... विदेशी दुल्‍हन के लिए देसी दूल्‍हा चढ़ा घोड़ी, बिहार में सात समंदर पार से आई अंग्रेजी मैम

    यह भी पढ़ें - 40 साल की चाची, 20 का भतीजा... चाचा ने दोनों को रंगेहाथ पकड़ा, फिर खुद कराई उनकी शादी; अब हुआ ये