Gopalganj: घर से बाहर खेलने निकला था सातवीं कक्षा का छात्र, तालाब में डूबने से मौत, मचा कोहराम
खेलने के दौरान तालाब में डूबने से सातवीं कक्षा के छात्र की मौत हो गई है। यह घटना बिहार के गोपालगंज की है। बताया जा रहा है कि बच्चा खेलने के लिए बाहर निकला था। खेल के दौरान तालाब में बच्चे का संतुलन बिगड़ गया। जिसके बाद डूबने से उसकी मौत हो गई। रातभर बच्चे का पता नहीं चल पाया था।

संवाद सूत्र, बैकुंठपुर (गोपालगंज) : बिहार के गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के खजुहट्टी दयागिरी के टोला में खेलने के दौरान पानी से भरे तालाब में डूबने से 12 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। मृतक छात्र कृष्ण सिंह का पुत्र प्रीतम कुमार था। प्रीतम अपग्रेड मिडिल स्कूल सेरहापुर सीरसा में सातवीं कक्षा का छात्र था।
रातभर नहीं चला बच्चे का पता
घटना के संबंध में बताया गया कि स्कूल से घर आने के बाद मंगलवार की शाम प्रीतम खेलने के लिए बाहर निकाला था। खेलने के दौरान संतुलन बिगड़ने की वजह से प्रीतम तालाब में डूब गया। देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटा तो स्वजन ने उसकी खोजबीन शुरू की। रातभर खोजने के बाद भी प्रीतम का पता नहीं चल सका।

स्वजन उसे सगे-संबंधी से लेकर उसके साथियों के घर भी खोज रहे थे। बुधवार की सुबह स्वजन प्रीतम को खोजते हुए गांव से कुछ दूरी पर ब्रह्मस्थान पोखर के समीप पहुंचे। प्रीतम का चप्पल तालाब के करीब मिला। चप्पल मिलने के बाद स्वजन ने संदेह के आधार पर स्थानीय गोताखोरों की मदद से तालाब में खोजबीन शुरू कर दी।
शव मिलने के बाद मचा कोहराम
काफी प्रयास के बाद प्रीतम का शव तालाब से निकाला गया। किशोर का शव मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया। स्वजन शव से लिपटकर दहाड़ मारकर रो रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पोखर के समीप पहुंच गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थानाध्यक्ष धनंजय कुमार राय ने बताया कि स्वजन की ओर से आवेदन मिलने के बाद अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया जाएगा। उधर, बताया गया कि प्रीतम घर का इकलौता पुत्र था। उसकी तीन बड़ी बहनें गुड़िया, अंजली एवं नंदिनी हैं। तीनों ही बहनें अभी पढ़ाई करती हैं। घटना के बाद स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है।
विधायक ने की मुआवजे की मांग
खजुहट्टी दयागिरी के टोला में पोखर में डूबने से प्रीतम की हुई मौत के बाद सांत्वना देने के लिए नेताओं, जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। स्थानीय विधायक प्रेमशंकर प्रसाद यादव ने स्वजन को सांत्वना देने के बाद प्रशासन से मुआवजे की मांग की।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।