Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दाहा नदी में डूबा बच्चा, बचाने के लिए नदी में कूदा युवक लापता

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 30 Sep 2021 12:04 AM (IST)

    संवाद सूत्र कुचायकोट(गोपालगंज) कुचाकयोट थाना क्षेत्र के सिरसिया मोजे टोला के समीप बुधवार

    Hero Image
    दाहा नदी में डूबा बच्चा, बचाने के लिए नदी में कूदा युवक लापता

    संवाद सूत्र, कुचायकोट(गोपालगंज) : कुचाकयोट थाना क्षेत्र के सिरसिया मोजे टोला के समीप बुधवार की शाम बच्चे के दीर्घायु होने की कामना को लेकर जिउतिया का व्रत कर रही महिलाओं के साथ दाहा नदी में स्नान कर रहा एक बच्चा नदी की धारा में डूब गया। बच्चे को डूबते देख एक युवक उसे बचाने के लिए नदी में कूद गया, जिससे युवक भी नदी में डूब गया। बड़ी मुश्किल से एक बच्चे के शव को ग्रामीणों ने नदी से बाहर निकाला, जबकि युवक का पता नहीं चल सका।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार सिरसिया गांव निवासी जिउतिया व्रती महिलाएं सिरसिया मोजे टोला के समीप दाहा नदी में नहाने के लिए गई थीं। महिलाओं के साथ उनके बच्चे भी गए थे ।महिलाओं के नहाने के साथ ही बच्चे भी दाहा नदी में स्नान कर रहे थे। इस दौरान सिरसिया गांव निवासी अमित मिश्रा का आठ वर्षीय पुत्र आशीष कुमार नहाते समय नदी में डूबने लगा ।बच्चे को डूबते देख नदी के किनारे खड़ा बहारन राम का 20 वर्षीय पुत्र राजकिशोर राम नदी में कूद पड़ा। नदी में पानी ज्यादा होने और तेज बहाव के चलते दोनों नदी के पानी में बहने लगे। बाद में आसपास के लोगों ने आठ वर्षीय आशीष कुमार का शव नदी से बरामद किया, जबकि राजकिशोर राम का कुछ पता नहीं चल सका। नदी में डूबने से एक बच्चे की मौत तथा एक युवक के लापता होने से सिरसिया गांव का माहौल गमगीन हो गया है। बच्चे तथा युवक की मां की चीत्कार से लोगों की आंखें भी भर आईं।