Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोपालगंज में पोखर में डूबने से भाई-बहन की मौत, गांव में छाया मातम

    थाना क्षेत्र के कररिया पूरब टोला गांव में मंगलवार की देर शाम दर्दनाक हादसा हो गया। गांव के पोखर में डूबने से दो मासूम भाई-बहन की मौत हो गई। मृतकों की पहचान सिंपल कुमारी (10 वर्ष) और राजन कुमारी (5 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों सिपाही लाल प्रसाद की संतान थीं।

    By Rajat Kumar Edited By: Radha Krishna Updated: Wed, 20 Aug 2025 12:27 PM (IST)
    Hero Image
    पोखर में डूबने से भाई-बहन की मौत

    जागरण संवाददाता, गोपालगंज। नगर थाना क्षेत्र के कररिया पूरब टोला गांव में मंगलवार की देर शाम दर्दनाक हादसा हो गया। गांव के पोखर में डूबने से दो मासूम भाई-बहन की मौत हो गई। मृतकों की पहचान सिंपल कुमारी (10 वर्ष) और राजन कुमारी (5 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों सिपाही लाल प्रसाद की संतान थीं। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में कोहराम मच गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना मिलने पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और देर रात दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। 

    गांव के लोगों ने मासूम बच्चों की मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त की और स्वजन को सरकारी मुआवजा देने की मांग की। इस दर्दनाक हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।