गोपालगंज में पोखर में डूबने से भाई-बहन की मौत, गांव में छाया मातम
थाना क्षेत्र के कररिया पूरब टोला गांव में मंगलवार की देर शाम दर्दनाक हादसा हो गया। गांव के पोखर में डूबने से दो मासूम भाई-बहन की मौत हो गई। मृतकों की पहचान सिंपल कुमारी (10 वर्ष) और राजन कुमारी (5 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों सिपाही लाल प्रसाद की संतान थीं।
जागरण संवाददाता, गोपालगंज। नगर थाना क्षेत्र के कररिया पूरब टोला गांव में मंगलवार की देर शाम दर्दनाक हादसा हो गया। गांव के पोखर में डूबने से दो मासूम भाई-बहन की मौत हो गई। मृतकों की पहचान सिंपल कुमारी (10 वर्ष) और राजन कुमारी (5 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों सिपाही लाल प्रसाद की संतान थीं। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में कोहराम मच गया।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना मिलने पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और देर रात दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
गांव के लोगों ने मासूम बच्चों की मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त की और स्वजन को सरकारी मुआवजा देने की मांग की। इस दर्दनाक हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।