Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: महंगाई ने तोड़ी कमर... अदरक और लहसुन के 15 दिन में दोगुने हुए दाम, इन चीजों के रेट भी आसमान पर

    इन दिनों महंगाई ने सभी वर्गों की कमर तोड़कर रख दी है। इससे कोई भी वर्ग अछूता नहीं है। खाद्य तेल से लेकर सब्जी दाल चीनी आटा चावल व घरेलू उपयोग की प्रत्येक सामान की कीमत लगातार बढ़ी है। हद तो यह कि जीरा के बाद पिछले 15 दिनों के अंदर अदरक व लहसुन की कीमत भी दोगुनी से अधिक हो गई है।

    By Mithilesh TiwariEdited By: Mukul KumarUpdated: Wed, 13 Dec 2023 11:09 AM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    मिथिलेश तिवारी, गोपालगंज। महंगाई से कोई भी वर्ग अछूता नहीं है। खाद्य तेल से लेकर सब्जी, दाल, चीनी, आटा, चावल व घरेलू उपयोग की प्रत्येक सामान की कीमत लगातार बढ़ी है। हद तो यह कि जीरा के बाद पिछले 15 दिनों के अंदर, अदरक व लहसुन की कीमत भी दोगुनी से अधिक हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    140 रुपये प्रति किलो की दर से बिकने वाले लहसुन की कीमत 280 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। इसी प्रकार अदरक की कीमत प्रति किलो 240 रुपये तक पहुंच गई है। जीरा की कीमत 760 रुपये प्रति किलोग्राम पर बरकरार है।

    इसी प्रकार अरहर दाल की भी कीमत दस दिनों में 10 रुपये प्रति किलोग्राम तक बढ़ी है। लगातार बढ़ती कीमतों के बीच मध्यम व निचले तबके के लोगों का बजट गड़बड़ हो गया है। 

    नहीं दिख रहा कीमत पर नियंत्रण

    अप्रैल 2023 में आटा की कीमत प्रति किलो 26 रुपये थी। जो आज बढ़कर 32 से 34 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है। विभिन्न कंपनियों के आटे की कीमत तो 42 से 44 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है।

    यही स्थिति मसालों की कीमत में भी है। हर तरह के मसाले की कीमत पिछले दो माह में बढ़ी है। चावल की कीमत में भी प्रति किलोग्राम इजाफा दर्ज किया गया है। बढ़ती कीमतों पर सरकार का नियंत्रण नहीं दिख रहा है।

    जीरा, धनिया, हल्दी की कीमतों में भी उछाल

    जीरा, धनिया, हल्दी, मेथी, मरीचा आदि की कीमत में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। करीब एक माह से जीरा की कीमत 760 रुपये प्रति किलो पर बनी हुई है। इसी प्रकार हल्दी की कीमत में 20 रुपये, धनिया की कीमत में 20 रुपये तथा मरीचा की कीमत में 15 रुपये प्रति किलो का उछाल आया है।

    कहती हैं गृहिणी

    लगातार बढ़ती खाद्य सामग्री की कीमतों से किचन का बजट गड़बड़ हो गया है। गृहिणी लगातार बढ़ रही सामानों की कीमत से परेशान हैं। अधिवक्ता नगर की पूनम देवी बताती हैं कि सब्जी, मसाले, तेल, नमक, चीनी, आटा, दाल सहित प्रत्येक सामान की कीमत बढ़ी है। इस अवधि में आमदनी में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है।

    आठ माह में सामान की कीमत में अंतर

    सामान - अप्रैल 2023 में सामान की कीमत - दिसंबर 2023 में सामान की कीमत

    सरसों तेल 135-140 140-160

    रिफाइन तेल 135-140 140-145

    चावल 35-60 40-70

    आटा सामान्य 26-28 32-34

    अरहर दाल 130-135 165-170

    मसूर दाल 85-90 90-95

    चना दाल 70-75 75-80

    जीरा 270-280 760-780

    हल्दी 160-180 180-200

    धनिया 130-140 150-160

    अदरक 180-200 230-240

    लहसुन 120-140 260-280

    नोट : तेल व रिफाइन की कीमत प्रति लीटर एवं अन्य सामान प्रति किलोग्राम

    यह भी पढ़ें- फार्मा की जगह बोर्ड पर लिख रखा था क्लिनिक... न डॉक्टर की वैध डिग्री और न फार्मासिस्ट फिर भी इलाज संग बेच रहे थे दवा; हुई कार्रवाई

    यह भी पढ़ें- BPSC Exam: ट्रेनों के एसी कोच तक में परीक्षार्थियों ने जमाया कब्जा, भीड़ को संभालने के लिए सोनपुर से भेजे गए RPF जवान