Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Crime News: गाड़ी पार्किंग के विवाद में अधेड़ की पीटकर हत्या, दो युवकों पर तेजाब से हमला; 5 गिरफ्तार

    Updated: Tue, 12 Mar 2024 05:15 PM (IST)

    मछागर जगदीश गांव निवासी कप्तान व उनके पड़ोसी वीरेश पुरी के बीच भूमि विवाद चल रहा है। विवादित भूमि को कुछ लोगों ने बरात के मद्देनजर खाली करा कर गाड़ी खड़ी करा दी। इस दौरान कप्तान साह मौके पर पहुंच गए और विरोध करने लगे। कुछ युवकों ने लाठी-डंडे से हमला कर कप्तान साह को घायल कर दिया। इसी बीच कप्तान साह के स्वजन ने तेजाब से हमला कर दिया।

    Hero Image
    गाड़ी पार्किंग के विवाद में अधेड़ की पीटकर हत्या, दो युवकों पर तेजाब से हमला; 5 गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, गोपालगंज। हथुआ थाना क्षेत्र के मछागर जगदीश गांव में दो पक्षों के बीच विवादित भूमि पर गाड़ी पार्किंग करने को लेकर झड़प हो गई। इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के एक अधेड़ की जमकर पिटाई कर दी। रेफर किए जाने के बाद अधेड़ की मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधेड़ के स्वजन ने दूसरे पक्ष पर तेजाब से हमला कर दिया। इस हमले में झुलसे दोनों युवकों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस पांच लोगों को गिरफ्तार करने के साथ ही पूछताछ कर रही है। घटना सोमवार रात करीब 11 बजे की है।

    क्या है पूरा मामला?

    जानकारी के अनुसार, मछागर जगदीश गांव निवासी कप्तान साह व उनके पड़ोसी वीरेश पुरी के बीच भूमि विवाद चल रहा है। विवादित भूमि को कुछ लोगों ने बरात के मद्देनजर खाली करा कर गाड़ी खड़ी करा दी। इस दौरान कप्तान साह मौके पर पहुंच गए और विरोध करने लगे। कुछ युवकों ने लाठी-डंडे से हमला कर कप्तान साह को घायल कर दिया।

    इसी बीच कप्तान साह के स्वजन ने तेजाब से हमला कर दिया। तेजाब से हुए हमले में वीरेश पुरी के पुत्र रितेश पुरी व मनीष पुरी झुलस गए। आसपास के लोगों के सहयोग से सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से चिकित्सकों ने तीनों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

    वहीं, सदर अस्पताल जाने के दौरान कप्तान साह की मौत हो गई। हथुआ थाना की ने पुलिस शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराने के साथ ही स्वजन को सौंप दिया। इस घटना के बाद पुलिस ने कप्तान साह के स्वजन के आवेदन पर प्राथमिकी करने के साथ ही पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

    गिरफ्तार किए गए आरोपितों में हरेंद्र पुरी, अर्जुन पुरी, सूमित पुरी, रमेश पुरी व बेबी देवी शामिल हैं। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि दूसरे पक्ष की तरफ से अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    ये भी पढ़ें- Bihar Crime News: मनचले ने इंटर की छात्रा को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती; पुलिस ने शुरू की छानबीन

    ये भी पढ़ें- BOSS, PAPA और POLICE... गाड़ी की नंबर प्लेट से ना करें छेड़छाड़, वरना कटेगा इतने का चालान