Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Crime News: गोपालगंज में अपराधी बेखौफ, घर में घुसकर बदमाशों ने युवती का रेत दिया गला; हालत गंभीर

    By Jagran NewsEdited By: Mukul Kumar
    Updated: Wed, 25 Oct 2023 10:07 AM (IST)

    गोपलगंज में बदमाशों ने घर में घुसकर युवती का गला काट दिया है। इस हमले के बाद युवती गंभीर रूप से जख्मी हो गई। इसके बाद आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल युवती की स्थिति गंभीर बनी हुई है। जख्मी युवती की पहचान बामों गांव निवासी सिपाही प्रसाद की 18 वर्षीय बेटी पिंकी कुमारी के रूप में की गई।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, गोपालगंज। गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बामों गांव में घर में घुसकर एक 18 वर्षीय युवती का गला काट दिया गया। इससे युवती गंभीर रूप जख्मी हो गई। वहीं, जख्मी अवस्था में उसे स्वजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर की देख रेख में उसका इलाज चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंभीर बनी है स्थिति

    फिलहाल युवती की स्थिति गंभीर बनी हुई है। जख्मी युवती की पहचान बामों गांव निवासी सिपाही प्रसाद की 18 वर्षीय बेटी पिंकी कुमारी के रूप में की गई। जानकारी के अनुसार, पिंकी मंगलवार की रात अपने घर में परिवार के साथ सोई थी, इस बीच वह शौच करने बाथरूम गई, लेकिन पहले से ही उसके घर में दो बदमाश घुसे थे।

    जैसे ही पिंकी बाथरूम से बाहर निकली, कपड़े से मुंह ढके बदमाशों ने उसे पकड़ लिया और उसका मुंह दुपट्टे से बांध कर धारदार हथियार से गला रेत दिया। इस वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों फरार हो गए।

    वहीं, जख्मी युवती ने जब शोर मचाई तो स्वजन देखकर उसे तत्काल स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर गए, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

    पहले से चल रहा था जमीन का विवाद

    जख्मी युवती की बहन शांति कुमारी ने बताया कि उसके पड़ोस के लोगों से पूर्व से ही जमीन का विवाद चल रहा था। शक है कि पड़ोस के ही लोगों ने ही इस घटना को अंजाम दिया है। इसके पहले भी चार बार घर में चोरी हो चुकी है।

    वहीं, बैकुंठपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। जख्मी युवती को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है, लेकिन अभी तक आवेदन प्राप्त नही हुआ है। आवेदन प्राप्त होने के बाद मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- दुर्गा पूजा देखने जा रहे अधेड़ को ट्रैक्टर ने रौंदा, उपचार के दौरान मौत

    यह भी पढ़ें- दशहरे पर मां और बहन के साथ मेला देख कर लौट रहे युवक की हत्या