Bhore-Mirganj Road: भूमिपूजन तो हो गया, लेकिन अब तक नहीं शुरू हुआ काम; अधर में लटकी 113 करोड़ की योजना
गोपालगंज के भोरे से मीरगंज जाने वाली सड़क को टू लेन में बदलने का काम अभी तक शुरू नहीं हो पाया है। 113 करोड़ की लागत वाली इस परियोजना का भूमि पूजन हो चुका है लेकिन निर्माण कार्य अटका हुआ है। इस सड़क के बनने से डेढ़ लाख से अधिक लोगों को फायदा होगा।
जागरण संवाददाता, गोपालगंज। भोरे से मीरगंज जाने वाली सड़क के कायाकल्प की उम्मीदें अब भी निविदा से आगे नहीं बढ़ पाई हैं। 2024 में पथ निर्माण विभाग ने 113 करोड़ की लागत से 29.14 किलोमीटर लंबी सड़क को टू लेन में बदलने की स्वीकृति दी थी।
सड़क का भूमि पूजन भी हो चुका है, लेकिन दो माह बीत जाने के बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। विभाग ने मई 2026 तक निर्माण कार्य पूरा करने की समयसीमा तय की है, लेकिन वर्तमान हालात को देखते हुए देरी की संभावना से इनकार नहीं किया सकता।
जानकारी के अनुसार, भोरे-मीरगंज पथ सिंगल लेन ही है। इस सड़क से उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला इस जिले से जुड़ता है। इस प्रमुख पथ से होकर दिल्ली व गोरखपुर तक के लिए यात्री वाहन चलते हैं। सड़क सिंगल लेन होने के कारण बड़े वाहनों के परिचालन में परेशानी होती है।
इन परेशानियों को देखते हुए विभाग के स्तर पर इस सिंगल लेन सड़क को टू लेन बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। इसके तहत 29.14 किलोमीटर लंबी इस सड़क का चौड़ीकरण किए जाने की योजना है।
इस कार्य पर 113 करोड़ 76 लाख की राशि खर्च होगी। विभागीय स्तर पर इसकी स्वीकृति मिलने के बाद निविदा की प्रक्रिया के बाद भूमि पूजन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
पथ निर्माण विभाग के स्तर पर इस सड़क के निर्माण का कार्य मई 2026 तक पूर्ण किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। इस बीच अबतक कार्य प्रारंभ होने का इंतजार है।
जाम की समस्या से मिलेगी निजात
इस सड़क के निर्माण से इस इलाके के लोगों को जाम की समस्या से निजात मिल सकेगी। भोरे-मीरगंज पथ की वर्तमान चौड़ाई मात्र 3.75 मीटर है। टू लेन बनने वाली इस सड़क की चौड़ाई बढ़कर 5.5 मीटर हो जाएगी।
इसके अलावा सड़क के दोनों तरफ मिट्टीकरण व ईंटीकरण का कार्य भी किया जाएगा। सड़क निर्माण पूर्ण होने के बाद अलर्ट बोर्ड, किलोमीटर बोर्ड, सड़क के दोनों ओर सफेद पट्टी, रंबल स्ट्रीप आदि लगाने का कार्य किया जाएगा।
ड़ेढ़ लाख की आबादी को सीधा फायदा
इस सड़क के निर्माण से डेढ़ लाख की आबादी को सीधा फायदा होगा। जिले के हथुआ, फुलवरिया, उचकागांव, भोरे, कटेया तथा विजयीपुर प्रखंड के लोगों का आवागमन सुलभ हो जाएगा। इसके अलावा 50 से अधिक गांवों के लोग सीधे टू लेन सड़क से जुड़ जाएंगे। साथ ही जिला मुख्यालय से इन प्रखंडों में पहुंचने में भी लोगों को काफी कम समय लगेगा।
भोरे-मीरगंज पथ को टू लेन में बदलने की विभागीय स्वीकृति मिल गई है। सड़क निर्माण को लेकर टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण हो गई है। जल्द ही निर्माण का कार्य कराया जाएगा। 29.14 किलोमीटर लंबी सड़क को टू लेन में बदलने में 113 करोड़ से अधिक की राशि खर्च होगी। -राजीव कुमार चौधरी, कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।