बाबा रामेश्वर कर्तानाथ धाम महोत्सव आज, देवी के गीतों पर झूमेंगे श्रोता
गुरुवार को एक दिवसीय बाबा रामेश्वर कर्तानाथ धाम महोत्सव का रंगारंग आगाज होगा। कुचायकोट प्रखंड के भोज छापर गांव स्थित रामेश्वर कर्तानाथ मंदिर प्रांगण में पहली बार कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा महोत्सव आयोजित होगा।

संवाद सूत्र, कुचायकोट (गोपालगंज) : गुरुवार को एक दिवसीय बाबा रामेश्वर कर्तानाथ धाम महोत्सव का रंगारंग आगाज होगा। कुचायकोट प्रखंड के भोज छापर गांव स्थित रामेश्वर कर्तानाथ मंदिर प्रांगण में पहली बार कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा महोत्सव आयोजित होगा। महोत्सव को लेकर प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है। वरीय पदाधिकारियों की देखरेख में महोत्सव स्थल पर पंडाल, स्टेज, विद्युत व्यवस्था, लाइटिग, ध्वनि व्यवस्था, समेत अन्य सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। हालांकि कार्यक्रम की शुरुआत रुद्राभिषेक के साथ दिन में ही प्रारंभ हो जाएगा। इसकी औपचारिक शुरुआत शाम 4:30 बजे होगी। तय कार्यक्रमों के अलावा नारायणी नदी के किनारे काशी की गंगा आरती की तर्ज पर नारायणी आरती का भी आयोजन रखा गया है। महोत्सव में लोकगायिका देवी के गीतों पर श्रद्धालु झूमेंगे।कार्यक्रम में जहां एक तरफ देश के नामचीन कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। वहीं, स्थानीय कलाकारों को भी अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करने का मौका मिलेगा। पहली बार आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर आसपास के क्षेत्रों में लोगों में बेहद उत्साह और उत्सुकता देखी जा रही है। प्रशासन द्वारा महोत्सव में प्रस्तुत किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा तय कर दी गई है। शाम 4:30 से 5:00 बजे तक नीलम सिन्हा अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी। शाम 5:00 बजे से 6:00 बजे तक का समय महोत्सव के विधिवत उद्घाटन और दीप प्रज्ज्वलन के लिए निर्धारित है। वहीं, 6:00 से 6:45 तक महिमा एंड ग्रुप द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। 6:45 से 7:00 बजे तक श्वेता ओझा अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी। सत्येंद्र संगीत शाम 7:00 से 8:30 तक अपनी प्रस्तुति देंगे। रात 8:30 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक देश की प्रसिद्ध गायिका देवी अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगीं।-----------
पुलिस बल के साथ पदाधिकारियों की तैनाती
गुरुवार को आयोजित होने वाले बाबा रामेश्वर कर्तानाथ धाम महोत्सव को लेकर पुलिस और प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने वाले अतिथियों और दर्शकों को किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो इसको लेकर तमाम उपाय किए जा रहे हैं। सदर अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप कुमार ने आयोजन स्थल के अलावा चार महत्वपूर्ण जगहों को चिह्नित करते हुए वहां पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल के साथ पदाधिकारियों की तैनाती की है। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा विशंभरपुर पुलिस के प्रतिवेदन पर थाना क्षेत्र के कार्यक्रम स्थल के अलावा नहर बांध भोजछापर, जमुनिया बाजार और हित पट्टी रोड पर प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारियों को पुलिस बल के साथ प्रतिनियुक्त किया गया है। जारी किए गए पत्र में संबंधित पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों आदेश निर्गत कर दिया गया है। उन्हें गुरुवार की सुबह से लेकर कार्यक्रम की समाप्ति तक मौके पर मौजूद रहकर विधि व्यवस्था की स्थिति पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है। महोत्सव में पहुंचने वाले कलाकारों के अवसान स्थल पर भी पदाधिकारियों के साथ कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। महोत्सव स्थल पर अलग-अलग जगहों के लिए पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है।
----------
बीडीओ ने जनप्रतिनिधियों को भेजा आमंत्रण पत्र
गुरुवार को आयोजित होने वाले बाबा रामेश्वर कर्तानाथ महोत्सव को भव्य बनाने के लिए प्रशासन द्वारा तमाम उपाय किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में सभी लोगों की भागीदारी हो इसको लेकर लोगों को आमंत्रण पत्र भी भेजा जा गया है। कुचायकोट बीडीओ वैभव शुक्ला ने कुचायकोट प्रखंड के प्रखंड प्रमुख, उप प्रमुख, सभी 31 पंचायतों के मुखिया ,सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य तथा पांचों को पत्र भेजकर कार्यक्रम में उपस्थित रहने की अपील की है। इसके अलावा जिले के तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं, पंचायत प्रतिनिधियों तथा विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य लोगों को भी आयोजन समिति द्वारा निमंत्रण पत्र भेजकर उन्हें कार्यक्रम में निमंत्रित किया गया है। -----------
महोत्सव में शामिल होने वाले अतिथि
उद्घाटनकर्ता के रूप में कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह, मुख्य अतिथि के रूप में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय एवं अति विशिष्ट अतिथि के रूप में खान एवं भूतत्व मंत्री जनक राम महोत्सव में शामिल होंगे। इनके अलावा विधान पार्षद वीरेंद्र नारायण यादव, विधान पार्षद केदार नाथ पांडेय, विधान पार्षद राजीव कुमार, बैकुंठपुर विधायक प्रेम शंकर प्रसाद, बरौली विधायक रामप्रवेश राय, कुचायकोट विधायक अमरेन्द्र कुमार पांडेय, हथुआ विधायक राजेश कुमार सिंह, बिहार सरकार के गृह विभाग के सचिव सह प्रभारी सचिव गोपालगंज के सेंथिल, कला संस्कृति एवं युवा विभाग की सचिव डा. वंदना प्रेयसी एवं पूर्व विधान पार्षद आदित्य नारायण पांडेय भी शामिल होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।