Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोपालगंज में डेंगू के संक्रमण से एक और महिला की मौत, मरने वाले संख्या हुई दो, लोगों में दहशत

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 02:10 PM (IST)

    मांझा बाजार में डेंगू के संक्रमण से एक और महिला की मौत हो गई जिससे मरने वालों की संख्या दो हो गई है। इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जांच में कई मामले सामने आए हैं और फॉगिंग कराई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग उचित कदम नहीं उठा रहा है।

    Hero Image
    डेंगू के संक्रमण से एक और महिला की मौत

    संवाद सूत्र, मांझा,(गोपालगंज)। डेंगू के संक्रमण से मांझा बाजार के एक और महिला की मौत हो गई। जिसके बाद डेंगू से मरने वालों महिलाओं की संख्या बढ़कर दो हो गई है। वहीं अभी दो दर्जन से अधिक लोग डेंगू के संक्रमण से पीड़ित है। जिसका इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। जानकारी के अनुसार मांझा पुरानी बाजार के कुबेर प्रसाद की पत्नी प्रेमा देवी 45 वर्षीय की मौत सोमवार को डेंगू के चपेट में आने से इलाज की दौरान गोरखपुर में हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं उसके दूसरे दिन ही मांझा बाजार के धर्मनाथ सोनी की पत्नी बसंती देवी 65 वर्षीय की मौत मंगलवार की शाम गोरखपुर जाने की दौरान रास्ते में हो गई। मृतक महिला के स्वजनों ने बताया कि बसंती देवी डेंगू के संक्रमण से पीड़ित थी। जिसके बाद उसे इलाज के लिए गोपालगंज स्थित एक नीजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पर इलाज चल रहा था। लेकिन स्थिति में सुधार की जगह और महिला की स्थिति बिगड़ने लगी। जिसके बाद चिकित्सकों ने महिला को गोरखपुर रेफर कर दिया। गोरखपुर जाने की दौरान महिला की मौत रास्ते में ही हो गई। महिला की मौत के बाद स्वजनो में चित्कार मच गया, तथा रो रो कर बुरा हाल हो गया।इस घटना के बाद लोग दहशत में है।

    मांझा बाजार में पूरी तरह पांव पसारने लगा डेंगू का संक्रमण

    मांझा बाजार में डेंगू का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। पूरी तरह से बाजार में पांव पसारने लगा है। बाजार में प्रतिदिन डेंगू की संख्या बढ़ती जा रही है। डेंगू का संक्रमण बाजार के अलावा अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी फैलने लगा है। गुरुवार को शेखपरसा गांव निवासी व मांझा बाजार के व्यवसाई अनिल भगत, थावे थाना के एकडेरवा गांव के भृगु नाथ सिंह, कोइनी गांव के विनोद शर्मा सभी लोग मांझा बाजार में रहते हैं। सभी लोग डेंगू के संक्रमण में पीड़ित हैं। जिसका इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा था। लेकिन स्थिति गंभीर होते देख चिकित्सकों ने गोरखपुर एवं पटना रेफर कर दिया है। जिसमें अनिल भगत को पटना तथा भृगु नाथ सिंह को गोरखपुर रेफर किया गया है।

    डेंगू के भय से मांझा बाजार के लोग दहशत में

    तेजी से बढ़ रही डेंगू का संक्रमण से बाजार के लोग काफी दहशत में है। पिछड़े पांच दिन के भीतर डेंगू से दो महिलाओं की मौत हो गई है। जिसके बाद लोगों में दहशत का माहौल है। स्थानीय पंचायत समिति सदस्य राजकुमार प्रसाद, भाजपा नेता रवि कुमार, शिवम गुप्ता, अमरेश प्रसाद ने बताया कि पिछले एक पखवाड़े के बीच मांझा बाजार के लगभग 60 से 70 लोगों डेंगू के संक्रमण से पीड़ित है। डेंगू के बढ़ते संक्रमण से बाजार के लोग दहशत में है। उसके बावजूद बाजार में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोई कारगर कदम नहीं उठाया जा रहा है।

    कहते हैं अधिकारी

    सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मांझा में डेंगू का जांच प्रतिदिन किया जा रहा है। अभी तक लगभग एक सौ से अधिक लोगों का जांच किया गया है। जिसमें 4 पोजेटिव मरीज मिला है। वहीं एक महिला की मौत डेंगू से हुई है। तथा दूसरी महिला की मौत संदिग्ध है। बाजार में फार्मिंग कराया जा रहा है।

    सिद्धार्थ कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मांझा