गोपालगंज में सभी प्रमुख व्यवसायी दुकानों में लगाए सीसीटीवी कैमरा व हूटर : एसपी
एसपी ने व्यवसायियों से सुझाव मांगा। साथ ही एसपी ने सभी प्रमुख आभूषण व अन्य बड़े व्यवसायियों को अपने अपने दुकान व आफिस के अंदर सीसीटीवी कैमरा व हूटर लगाने की अपील की।पुलिस की टीम बड़े आभूषण की दुकानों पर नजर बनाए रहती है। ऐसे में सभी आभूषण दुकानदार अपनी अपनी दुकान के अंदर व बाजार सीसीटीवी कैमरा लगाए।

संवाददाता, गोपालगंज। शहर के गोपालगंज क्लब परिसर में शुक्रवार को बाजार सुरक्षा समिति की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान एसपी ने व्यवसायियों से सुझाव मांगा। साथ ही एसपी ने सभी प्रमुख आभूषण व अन्य बड़े व्यवसायियों को अपने अपने दुकान व आफिस के अंदर सीसीटीवी कैमरा व हूटर लगाने की अपील की।
बाजार सुरक्षा समिति की बैठक को संबोधित करते हुए एसपी अवधेश दीक्षित ने कहा कि अपराध की वारदात को रोकने के लिए सभी लोगों को सजग रहना होगा। पुलिस की तरफ से लगातार सभी मुख्य मार्ग में गश्त की जाती है। साथ ही पुलिस की टीम बड़े आभूषण की दुकानों पर नजर बनाए रहती है। ऐसे में सभी आभूषण दुकानदार अपनी अपनी दुकान के अंदर व बाजार सीसीटीवी कैमरा लगाए। साथ ही अपनी दुकान के आगे मुख्य पथ पर भी एक कैमरा जरूर लगाए। इससे आम लोगों की भी सुरक्षा रहेगी।
साथ ही दुकान के अंदर हूटर लगाने का कार्य करें। इस दौरान आम लोगों ने एसपी अवधेश दीक्षित को सुझाव दिया कि शहर के पुरानी चौक नोनिया टोली, श्याम सिनेमा रोड, जंगलिया मोहल्ले में पुलिस गश्त कराए। साथ ही स्कूल व कालेज के आसपास भी पुलिस गश्त कराने का कार्य किया जाए। स्कूल व कालेज पढ़ने जा रही छात्राओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो। साथ ही मनचले युवकों पर भी कार्रवाई की जाए।
बैठक में सदर एसडीपीओ प्रांजल, नगर थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर, व्यवसायी संजीव कुमार पिंकी, शशि गुप्ता व संदीप सिंह के अलावे अन्य व्यवसायी व चैंबर आफ कामर्स के सदस्य भी मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।