सासामुसा बाजार में विवाहिता की हत्या कर ससुराल वालों ने शव को किया गायब
गोपालगंज कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा बाजार स्थित कमला मार्केट मोहल्ला में एक विवाहिता ...और पढ़ें

गोपालगंज : कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा बाजार स्थित कमला मार्केट मोहल्ला में एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर ससुरालवालों ने शव को गायब कर दिया। इस मामले में विवाहिता के भाई ने कुचायकोट थाने में आवेदन देकर पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की। आवेदन मिलने के बाद पुलिस जब विवाहिता के घर पहुंची तो ससुरावाले फरार हो गए। पुलिस एक महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के तुर्कपट्टी थाना अंतर्गत भेलया चंद्रौटा गांव निवासी मदन मोहन मिश्रा की पुत्री गीतांजलि देवी की शादी लगभग 10 वर्ष पूर्व कमला मार्केट सासामुसा बाजार निवासी रामजीत पांडे के पुत्र अमित पांडे से हुई थी। गीतांजलि व अमित पांडे को एक पुत्री तथा दो पुत्र हैं। विवाहिता के मायकेवालों के अनुसार, शादी के कुछ दिनों बाद से ही विवाहिता के साथ पति और ससुराल के अन्य लोगों द्वारा मारपीट की जाती थी और उसे प्रताड़ित किया जाता था। विवाहिता के भाई अभिषेक कुमार मिश्रा ने बताया कि रविवार की देर रात करीब दो बजे पति अमित पांडे, उसकी मां राजपति देवी व अमित के भाई की पत्नी बिदु देवी ने गीतांजलि देवी की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद ससुरालवालों ने आसपास के लोगों के सहयोग से गीतांजलि देवी के शव को गांव से बाहर छठ घाट पर ले जाकर उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया। अभिषेक मिश्रा का कहना है कि साक्ष्य छुपाने की नीयत से गीतांजलि के पति व अन्य लोगों द्वारा उसके शव को जला दिया गया। जानकारी लगने पर सोमवार को गीतांजलि देवी के मायके से भाई, पिता समेत अन्य लोग उनके ससुराल पहुंचकर घटना की जानकारी लेने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी। इस मामले में अभिषेक कुमार मिश्रा द्वारा कुचायकोट थाने में आवेदन दिया गया है। थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार तिवारी के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू की। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक महिला को हिरासत में भी लिया है, उससे पूछताछ की जा रही है। इस संबंध में थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी का कहना है विवाहिता गीतांजलि देवी के भाई अभिषेक कुमार मिश्रा के आवेदन मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।