Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षकों के वेतन पर रोक

    By Edited By:
    Updated: Sun, 18 Nov 2012 01:03 AM (IST)

    ...और पढ़ें

    Hero Image

    गोपालगंज, कार्यालय संवाददाता : जिलाधिकारी पंकज कुमार की बैठक में उपस्थित नहीं होना प्रखंडों में तैनात सांख्यिकी पर्यवेक्षकों को महंगा पड़ गया। बैठक से अनुपस्थित दस प्रखंडों के सांख्यिकी पर्यवेक्षकों के अलावा चार शहरी क्षेत्रों के प्रभारी पर्यवेक्षकों के वेतन पर जिलाधिकारी ने रोक लगा दी है। इन लोगों पर आम जनगणना के दौरान तैनात किये गये प्रगणकों, पर्यवेक्षकों तथा मास्टर ट्रेनरों के वेतन मद में दी गई राशि का हिसाब नहीं सौंपने का भी आरोप है। इस मद में गत फरवरी माह के दौरान 1.80 करोड़ की राशि विमुक्त की गयी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शनिवार को सभी चौदह प्रखंडों व चार शहरी क्षेत्रों के प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षकों की बैठक आयोजित की गई थी। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सिर्फ चार प्रखंडों के ही पर्यवेक्षकों ने भाग लिया। इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए जिलाधिकारी ने इनके वेतन पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगाने का आदेश दिया। जिला सांख्यिकी पदाधिकारी दुधनाथ राम ने बताया कि इन पर्यवेक्षकों ने जनगणना कार्य में लगाये गये प्रगणकों, पर्यवेक्षकों तथा मास्टर ट्रेनरों के मानदेय मद में दी गयी राशि का हिसाब (उपयोगिता प्रमाण पत्र) नहीं सौंपने का भी आरोप है। बैठक में उपस्थित हुए चार प्रखंडों के सांख्यिकी पर्यवेक्षकों से भी उपयोगिता प्रमाण पत्र की मांग की गई है।

    जिन पर हुई कार्रवाई

    जिलाधिकारी पंकज कुमार ने जिन प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षकों व प्रभारी पर्यवेक्षकों के वेतन पर रोक लगाने की कार्रवाई की है, उनमें गोपालगंज, विजयीपुर, भोरे, पंचदेवरी, फुलवरिया, कटेया, हथुआ, थावे, कुचायकोट तथा मांझा प्रखंडों के अलावा नगर परिषद गोपालगंज, नगर पंचायत कटेया, नगर पंचायत बरौली तथा नगर पंचायत मीरगंज के पर्यवेक्षक शामिल हैं।

    कितने का नहीं मिला हिसाब

    प्रखंड राशि

    कटेया 7,72,300

    विजयीपुर 10,00,000

    भोरे 13,56,400

    पंचदेवरी 7,52,500

    कुचायकोट 19,96,600

    फुलवरिया 9,80,200

    हथुआ 15,61,000

    उचकागांव 11,02,300

    थावे 8,44,900

    गोपालगंज 11,12,200

    मांझा 14,52,100

    बरौली 15,41,200

    सिधवलिया 9,93,400

    बैकुंठपुर 15,54,400

    नप कटेया 1,28,800

    नप मीरगंज 2,11,300

    नप गोपालगंज 3,76,300

    नप बरौली 2,87,200

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर