प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षकों के वेतन पर रोक
...और पढ़ें

गोपालगंज, कार्यालय संवाददाता : जिलाधिकारी पंकज कुमार की बैठक में उपस्थित नहीं होना प्रखंडों में तैनात सांख्यिकी पर्यवेक्षकों को महंगा पड़ गया। बैठक से अनुपस्थित दस प्रखंडों के सांख्यिकी पर्यवेक्षकों के अलावा चार शहरी क्षेत्रों के प्रभारी पर्यवेक्षकों के वेतन पर जिलाधिकारी ने रोक लगा दी है। इन लोगों पर आम जनगणना के दौरान तैनात किये गये प्रगणकों, पर्यवेक्षकों तथा मास्टर ट्रेनरों के वेतन मद में दी गई राशि का हिसाब नहीं सौंपने का भी आरोप है। इस मद में गत फरवरी माह के दौरान 1.80 करोड़ की राशि विमुक्त की गयी थी।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शनिवार को सभी चौदह प्रखंडों व चार शहरी क्षेत्रों के प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षकों की बैठक आयोजित की गई थी। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सिर्फ चार प्रखंडों के ही पर्यवेक्षकों ने भाग लिया। इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए जिलाधिकारी ने इनके वेतन पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगाने का आदेश दिया। जिला सांख्यिकी पदाधिकारी दुधनाथ राम ने बताया कि इन पर्यवेक्षकों ने जनगणना कार्य में लगाये गये प्रगणकों, पर्यवेक्षकों तथा मास्टर ट्रेनरों के मानदेय मद में दी गयी राशि का हिसाब (उपयोगिता प्रमाण पत्र) नहीं सौंपने का भी आरोप है। बैठक में उपस्थित हुए चार प्रखंडों के सांख्यिकी पर्यवेक्षकों से भी उपयोगिता प्रमाण पत्र की मांग की गई है।
जिन पर हुई कार्रवाई
जिलाधिकारी पंकज कुमार ने जिन प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षकों व प्रभारी पर्यवेक्षकों के वेतन पर रोक लगाने की कार्रवाई की है, उनमें गोपालगंज, विजयीपुर, भोरे, पंचदेवरी, फुलवरिया, कटेया, हथुआ, थावे, कुचायकोट तथा मांझा प्रखंडों के अलावा नगर परिषद गोपालगंज, नगर पंचायत कटेया, नगर पंचायत बरौली तथा नगर पंचायत मीरगंज के पर्यवेक्षक शामिल हैं।
कितने का नहीं मिला हिसाब
प्रखंड राशि
कटेया 7,72,300
विजयीपुर 10,00,000
भोरे 13,56,400
पंचदेवरी 7,52,500
कुचायकोट 19,96,600
फुलवरिया 9,80,200
हथुआ 15,61,000
उचकागांव 11,02,300
थावे 8,44,900
गोपालगंज 11,12,200
मांझा 14,52,100
बरौली 15,41,200
सिधवलिया 9,93,400
बैकुंठपुर 15,54,400
नप कटेया 1,28,800
नप मीरगंज 2,11,300
नप गोपालगंज 3,76,300
नप बरौली 2,87,200
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।