गोपालगंज रेलवे स्टेशन पर फूट ओवरब्रिज के नीचे लटका मिला वृद्ध का शव, पुलिस जांच में जुटी
गोपालगंज रेलवे स्टेशन पर फूट ओवरब्रिज के नीचे एक वृद्ध का शव लटका मिला। मृतक की पहचान गजाधर मांझी के रूप में हुई है, जो दो दिनों से लापता थे। थावे जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी है। पुलिस आत्महत्या की आशंका जता रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

पुलिस कर रही है जांच
जागरण संवाददाता, गोपालगंज। जिले के थावे-छपरा रेलखंड के गोपालगंज रेलवे स्टेशन परिसर में बुधवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब फूट ओवरब्रिज के नीचे एक वृद्ध का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला। शव को देखने के बाद मौके पर यात्रियों और स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई।
सूचना मिलने पर थावे जीआरपी थानाध्यक्ष मनोज कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के पसरमा गांव निवासी 65 वर्षीय गजाधर मांझी के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, वे पिछले दो दिनों से घर से लापता थे, जिसकी खोजबीन की जा रही थी। बुधवार की सुबह प्लेटफार्म नंबर दो की ओर जाने वाली सीढ़ियों के पास यात्रियों ने शव को गमछे के सहारे लटकता देखा और इसकी सूचना रेल पुलिस को दी।
थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।