Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोपालगंज में विधानसभा चुनाव में पहली बार मतदान करेंगे 23,886 युवा वोटर, लोगों में उत्साह

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 12:34 PM (IST)

    बिहार विधानसभा चुनाव में 23886 युवा मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इन मतदाताओं में युवतियों की संख्या 9588 तथा युवक की संख्या 14296 होगी। वर्ष 2024 में हुए लोकसभा चुनाव के बाद इन मतदाताओं ने अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराया है।इस आयु वर्ग में सबसे कम 1031 महिला मतदाता कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र में हैं।

    Hero Image
    विधानसभा चुनाव में पहली बार मतदान करेंगे 23,886 युवा

    जागरण संवाददाता, गाेपालगंज। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में 23,886 युवा मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इन मतदाताओं में युवतियों की संख्या 9,588 तथा युवक की संख्या 14,296 होगी। वर्ष 2024 में हुए लोकसभा चुनाव के बाद इन मतदाताओं ने अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराया है। पहली बाद मतदान को लेकर नए युवा मतदाताओं में काफी उत्साह है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला निर्वाचन कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि प्रकाशित की गई प्रारूप मतदाता सूची के अनुसार गोपालगंज संसदीय क्षेत्र के छह विधानसभा क्षेत्रों में कुल मतदाताओं की संख्या 17,54,173 है। इनमें पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या 23,886 है। आंकड़ों के अनुसार जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक मतदाता पहली बार वोट डालेंगे। जिले के कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र में पहली बार वोट डालने वाले मतदाताओं की संख्या सबसे कम है।

    9,588 युवतियां पहली बार डाल सकेंगी वोट

    निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार जिले के छह विस क्षेत्रों में 9,588 युवतियां पहली बार मतदान करेंगी। 18-19 वर्ष आयु वर्ग में सबसे अधिक 1954 महिला मतदाता गोपालगंज विस क्षेत्र में हैं। इस आयु वर्ग में सबसे कम 1031 महिला मतदाता कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र में हैं।

    नए मतदाताओं को उपलब्ध कराया जा रहा इपिक

    जिले में पहली बार मतदाता बने युवाओं को इपिक उपलब्ध कराने का कार्य तेजी से पूर्ण किया जा रहा है। इस कड़ी में बैकुंठपुर विस क्षेत्र में 4457, बरौली विस क्षेत्र में 3797, गोपालगंज विस क्षेत्र में 4981, कुचायकोट विस क्षेत्र में 2608, भोरे सुरक्षित विस क्षेत्र में 3911 तथा हथुआ विस क्षेत्र में 4132 मतदाताओं को इपिक उपलब्ध कराया जा रहा है।

    जागरूकता को भी चलाया जा रहा अभियान

    युवा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पूरे जिले में स्वीप कोषांग की ओर से अभियान चलाया जा रहा है। इस बीच मतदाताओं को हर हाल में मतदान दिवस को अपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट देने की अपील की जा रही है। पहली बार मतदाता सूची में शामिल युवाओं को मतदान को लेकर उत्साह है।

    कहां कितनी होगी 18-19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या

    विस क्षेत्र पुरुष महिला थर्ड जेंडर
    बैकुंठपुर 2631 1825 01
    बरौली 2269 1527 01
    गोपालगंज 3027 1954 00
    कुचायकोट 1577 1031 00
    भोरे 2322 1589 00
    हथुआ  2470 9,588 00