Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाज असामाजिक तत्वों का करें बहिष्कार

    By Edited By:
    Updated: Wed, 23 Oct 2013 08:08 PM (IST)

    निज संवाददाता,उचकागांव (गोपालगंज) : थाना अंतर्गत तीरमुहानी पुल के समीप महिलाओं से बढ़ती छेड़खानी की घटना को गंभीरता को लेते हुए डीएसपी कमलाकांत प्रसाद ने बुधवार को शांति समिति की बैठक की। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने लोगों ने ऐसे तत्वों का सामाजिक बहिष्कार करने की अपील की। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को समाज में रहने का कोई अधिकार नहीं है। लोग ऐसी घटनाओं पर पुलिस को सूचना दें। जिससे उनके उपर कार्रवाई की जा सके। विदित हो कि इस पुल के समीप कुछ असामाजिक तत्वों का हमेशा जमावड़ा बना रहता है। ये आये दिन सुबह व शाम शौच के लिए निकली महिलाओं से छेड़खानी करते हैं। कुछ दिन पूर्व भी यहां कपरपुरा और नवादा परसौनी के कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा महिलाओं के साथ छेड़खानी की गयी। जिसको लेकर लोगों ने कुछ असामाजिक तत्वों को पकड़ कर धुनाई भी कर दी थी। इस घटना को लेकर तनाव बना हुआ था। जिसकी सूचना लोगों ने डीएसपी को दी थी। इसी आलोक में बुधवार को शांति समिति की बैठक की गयी। बैठक में इंस्पेक्टर ददन सिंह, अवर निरीक्षण ब्रज भूषण सिंह सहित नवादा परसौनी, कपरपुरा, लुहसी और साखे गांव के लोग मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर