Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक दिवसीय कार्यशाला में जल संचयन पर चर्चा

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 10 Jul 2019 08:50 PM (IST)

    बीआरसी भवन शेरघाटी में बुधवार को जल संचयन एवं विद्यालय प्रबंधन विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस मौके पर यूनिसेफ एवं रिच इंडिया नामक स्वंयसेवी संगठन के सदस्यों ने इन विषयों पर विस्तृत प्रकाश डाला। प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोश कुमार सिंह ने बताया कि प्रत्येक विद्यालय के मीना मंच और बाल संसद को सशक्त बनाया जाएगा।

    एक दिवसीय कार्यशाला में जल संचयन पर चर्चा

    बीआरसी भवन शेरघाटी में बुधवार को जल संचयन एवं विद्यालय प्रबंधन विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस मौके पर यूनिसेफ एवं रिच इंडिया नामक स्वंयसेवी संगठन के सदस्यों ने इन विषयों पर विस्तृत प्रकाश डाला। प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोश कुमार सिंह ने बताया कि प्रत्येक विद्यालय के मीना मंच और बाल संसद को सशक्त बनाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीआरसी स्तर पर जल संचयन, खुले में शौच से हानि आदि विषयों पर बाल प्रतियोगिता आयोजित कर बच्चों को जोड़ा जाएगा। जीविका बीपीएम अनुपम ने प्रत्येक विद्यालय के खाली भूखंड पर पौधे लगाने की बात कही। शिक्षक व प्रधानाध्यापकों ने कार्यशाला में विद्यालय स्तर पर कई महत्वपूर्ण सवाल किए। कई प्रधानाध्यापकों ने बताया कि बहुत विद्यालयों के पास अतिरिक्त भूखंड नहीं है। पांच से दस पौधे ही लगाए जा सकते हैं। बीडीओ ने कहा कि वैसे प्रधानाध्यापक प्रखंड कार्यालय को लिखित रूप से आवश्यकता की सूची दें। मनरेगा के परियोजना पदाधिकारी रामेश्वर पाठक ने कहा कि पौधा लगाने वाले विद्यालय को सरकार से मिलने वाली सारी सुविधाएं देय हैं। कार्यशाला में स्टेट रिसोर्स पर्सन उत्तम कुमार, रश्मिता कुमारी, शिव कुमार, सीआरसीसी देवनंदन प्रसाद यादव, प्रधानाध्यापक सविता कुमारी, आदि मौजूद थे।