नाले के पानी से बुझ रही ग्रामीणों की प्यास

गया। बाराचट्टी प्रखंड के पत्थलगढ़ी गांव के केडियामउ टोला के अनुसूचित जाति बस्ती के लोग नाला के बगल में कच्चा कुआं खोदकर प्यास बुझा रहे हैं। कुआं नाला के बगल में होने के कारण उसमें गंदा पानी रिसकर जाता है।