Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NDA से नाता तोड़ेंगे जीतन राम मांझी! किस बात से नाराज हैं केंद्रीय मंत्री? BJP पर लगा दिया बेईमानी का आरोप

    By Vyas ChandraEdited By: Vyas Chandra
    Updated: Sun, 21 Dec 2025 06:22 PM (IST)

    Bihar Politics: जीतन राम मांझी ने एनडीए से नाता तोड़ने की धमकी दी है। उन्होंने बीजेपी पर बेईमानी का आरोप लगाया और एक नया जातीय समीकरण बनाने की बात कही ...और पढ़ें

    Hero Image

    केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने द‍िखाए बगावती तेवर।

    जागरण संवाददाता, गयाजी। Jitan Ram Manjhi: शहर के हरिदास सेमिनरी स्कूल स्थित आर्ट गैलरी सह प्रेक्षागृह में रविवार को हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) की ओर से नवनिर्वाचित विधायक एवं मंत्रियों के अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।

    समारोह में केंद्रीय मंत्री एवं हम पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी ने राज्यसभा सीट को लेकर आक्रामक तेवर दिखाते हुए बड़ा राजनीतिक बयान दिया। उनके इस बयान को राजनीतिक गलियारों में काफी अहम माना जा रहा है।

    यह भी पढ़ें- Jitan Ram Manjhi: BJP पर सीधा आरोप; क्‍या हैं मांझी के चेतावनी मायने? दबाव बनाने की राजनीत‍ि या कुछ और

    राज्यसभा को लेकर अल्टीमेटम

    जीतन राम मांझी ने कहा कि यदि इस बार उन्हें राज्यसभा की सीट नहीं मिली, तो वे न केवल मंत्री पद छोड़ देंगे, बल्कि एनडीए से भी नाता तोड़ने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के समय उन्हें राज्यसभा सीट देने का वादा किया गया था। अब यदि वादा पूरा नहीं हुआ, तो वे चुप नहीं बैठेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मांझी ने BJP पर बेईमानी और वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि लोकसभा से लेकर विधानसभा चुनाव तक उन्हें कम करके आंका गया।

    भाजपा से लड़ाई के लिए तैयार रहने का आह्वान

    जीतनराम मांझी ने मंच से ही अपने बेटे और हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मंत्री डॉ.संतोष कुमार सुमन को संबोधित करते हुए कहा कि राजनीति में बने रहना है तो जोखिम लेना पड़ेगा।

    उन्होंने कहा, मन छोटा मत करिए, भाजपा से लड़ाई के लिए तैयार रहिए। उन्होंने यह भी कहा कि अगर हमें कमजोर समझा गया, तो हम अलग रास्ते पर चलने से पीछे नहीं हटेंगे।

    संगठन को राष्ट्रीय पहचान दिलाने का लक्ष्य

    पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मांझी ने हम पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी की मान्यता दिलाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पार्टी के पास कई जिलों में मजबूत वोट आधार है।

    आने वाले चुनाव में 100 सीटों का लक्ष्य रखा गया है। यदि लक्ष्य हासिल नहीं हुआ, तो आंदोलन और संघर्ष के लिए तैयार रहने का संदेश दिया। 

    सांसद-विधायक फंड और कमीशन पर बयान

    मांझी ने सांसद-विधायक निधि का जिक्र करते हुए कहा कि सांसदों और विधायकों को मिलने वाले फंड का एक हिस्सा पार्टी को मजबूत करने में लगाया जाना चाहिए।

    उन्होंने दावा किया कि वे अपने हिस्से की राशि पार्टी को देते रहे हैं और आगे भी देंगे। साथ ही उन्होंने सामाजिक समीकरणों का उल्लेख करते हुए भुइयां-मियां और भुइयां-भूमिहार के नारे को दोहराया।

    समारोह में अतरी विधायक रोमित कुमार, बाराचट्टी विधायक ज्योति मांझी, इमामगंज विधायक दीपा मांझी सहित कई नवनिर्वाचित विधायक और पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे।

    हम पार्टी के जिलाध्यक्ष नारायण मांझी, महिला जिलाध्यक्ष रूबी मांझी, शंकर मांझी, दिवाकर सिंह, मुकेश चौधरी, टूटू खान के अलावे पार्टी कई नेताओं ने फूल-मालाओं से मांझी का स्वागत किया। समारोह में संगठनात्मक विस्तार और आगामी राजनीतिक रणनीतियों पर भी चर्चा हुई।