Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गया के बेलागंज में तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आने से दो छात्रों की मौत

    By Kamal NayanEdited By: Akshay Pandey
    Updated: Wed, 25 Jun 2025 11:19 AM (IST)

    गया में बुधवार की सुबह सड़क हादसे में दो छात्रों की मौत हो गई। घटना डोभी-पटना राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेलागंज बाईपास के चंदौती मोड़ पर हुई।  ...और पढ़ें

    Hero Image

    घटना के बाद थाने के बाहर लगी लोगों की भीड़। जागरण

    संवाद सूत्र, बेलागंज (गया)। गया जिले में बुधवार की सुबह डोभी-पटना राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेलागंज बाईपास के चंदौती मोड़ पर एक दर्दनाक हादसे में तेज रफ्तार पिकअप वाहन की चपेट में आने से दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों छात्र साइकिल से बेलागंज के एक निजी विद्यालय में पढ़ने जा रहे थे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक छात्रों की पहचान पड़रिया गांव निवासी मो. तबरेज के 14 वर्षीय पुत्र शमशेर और खड़गपुर गांव निवासी मो. परवेज आलम के 12 वर्षीय पुत्र मो. फरहान के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही बेलागंज थाना की गश्ती पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बेलागंज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन दोनों शवों को अपने-अपने घर ले गए।