गया के बेलागंज में तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आने से दो छात्रों की मौत
गया में बुधवार की सुबह सड़क हादसे में दो छात्रों की मौत हो गई। घटना डोभी-पटना राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेलागंज बाईपास के चंदौती मोड़ पर हुई। ...और पढ़ें

घटना के बाद थाने के बाहर लगी लोगों की भीड़। जागरण
संवाद सूत्र, बेलागंज (गया)। गया जिले में बुधवार की सुबह डोभी-पटना राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेलागंज बाईपास के चंदौती मोड़ पर एक दर्दनाक हादसे में तेज रफ्तार पिकअप वाहन की चपेट में आने से दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों छात्र साइकिल से बेलागंज के एक निजी विद्यालय में पढ़ने जा रहे थे।
मृतक छात्रों की पहचान पड़रिया गांव निवासी मो. तबरेज के 14 वर्षीय पुत्र शमशेर और खड़गपुर गांव निवासी मो. परवेज आलम के 12 वर्षीय पुत्र मो. फरहान के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही बेलागंज थाना की गश्ती पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बेलागंज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन दोनों शवों को अपने-अपने घर ले गए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।