Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Train Cancelled : पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-गया रेलखंड की कई ट्रेनें रद, यहां देखें पूरी लिस्ट, जानिए कारण

    By Prashant Kumar PandeyEdited By:
    Updated: Wed, 21 Sep 2022 01:20 PM (IST)

    पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-गया ग्रैंड कॉर्ड रेलखंड के कुम्हऊ स्टेशन पर मालगाड़ी के 20 वैगन बेपटरी होने के कारण ट्रेनों का परिचालन रद रहेगा। अब पितृपक्ष में आने वाले यात्रियों पर इसका सीधा असर पड़ेगा क्योंकि कई ट्रेनों के साथ महाबोधि एक्सप्रेस भी रद कर दी गई है।

    Hero Image
    पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन और गया मार्ग की कई ट्रेनें रद

     जागरण संवाददाता, गया: पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-गया ग्रैंड कॉर्ड रेलखंड के कुम्हऊ स्टेशन पर मालगाड़ी के 20 वैगन बेपटरी होने के कारण ट्रेनों का परिचालन रद रहेगा। यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी। 

    रद की गई ट्रेनें:

    1. गया से 21.09.2022 को प्रस्थान करने वाली 12397 गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस ।

    2. गया से 21.09.2022 को प्रस्थान करने वाली 03691 गया-डेहरी ऑन सोन स्पेशल।

    3. डेहरी ऑन सोन से 21.09.2022 को प्रस्थान करने वाली 03692 डेहरी ऑन सोन-गया स्पेशल।

    4. डेहरी ऑन सोन से 21.09.2022 को प्रस्थान करने वाली 03693 डेहरी ऑन सोन-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन स्पेशल।

    5,. पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से 21.09.2022 को प्रस्थान करने वाली 03694 पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन डेहरी ऑन सोन स्पेशल। 

    डीडीयू-गया रेलखंड पर कुम्हाऊ में मालगाड़ी के बेपटरी होने के कारण विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेन की प्रतीक्षा कर रहे यात्रियों की सुविधा हेतु हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है ।
    DDU- 917388898100
    05412272260
    GAYA- 917070096337

    पितृपक्ष के यात्रियों पर पड़ेगा सीधा असर

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि गया में अभी पितृपक्ष चल रहा है जो 9 तारीख़ से प्रारंभ है। यह 25 तारीख़ तक चलेगा। आज कुम्हऊ स्टेशन पर 20 बोगियों के बेपटरी होने से कई ट्रेनें रद कर दी गई हैं। अब पितृपक्ष में आने वाले यात्रियों को अत्यंत परेशानी का सामना करना पड़ेगा क्योंकि कई महत्वपूर्ण ट्रेनें रद कर दी गई हैं। गया से होकर जाने वाली ट्रेनों मेंपहले से रिज़र्वेशन करा चुके यात्री परेशान होंगे। बता दें कि पितृपक्ष में पूरे भारत से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग आते हैं और कर्मकांड कर पिंडदान करते हैं। आज करसिल्ली पहाड़ी स्थित तीनों पिंडवेदी पर कर्मकांड हो रहा है। यहां आज चांदी का भी दान किया जाएगा।

    बता दें कि आज पंडित दीन दयाल उपाध्याय ~ डेहरी ऑन सोन रेल खंड पर कुम्हऊ रेलवे स्टेशन के पास बुधवार को डाउन लाइन में गया की ओर जा रही एक मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस घटना में कई बोगी व बिजली सप्लाई करने वाला खंभा भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। घटना सुबह 6:30 बजे की बताई जा रही है। इस घटना में की मैन धनपाल मीना घायल हो गए। अप व डाउन दोनों ट्रैक पर परिचालन पूरी तरह से बाधित हुआ है।