Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    गया: नक्सली संगठन के शीर्ष नेता प्रमोद मिश्रा-अनिल यादव गिरफ्तार, निशानदेही पर पर एक साथ छापेमारी जारी

    By neeraj kumarEdited By: Prateek Jain
    Updated: Thu, 10 Aug 2023 01:29 PM (IST)

    गया में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता सह पोलित ब्यूरो के सदस्य प्रमोद मिश्रा एवं अनिल यादव को बिहार एसटीएफ गया पुलिस एवं सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी गया जिले के टिकारी थाना क्षेत्र में हुई है। गिरफ्तारी के बाद सीआरपीएफ की कोबरा टीम प्रमोद से पूछताछ कर रही है। साथ ही इनकी निशानदेही पर कई ठिकानों पर छापेमारी जारी है।

    Hero Image
    गया: नक्सली संगठन के शीर्ष नेता प्रमोद मिश्रा-अनिल यादव गिरफ्तार, निशानदेही पर कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी (सांकेति‍क तस्‍वीर)

    गया, जागरण संवाददाता: गया में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा, माओवादी के शीर्ष नेता सह पोलित ब्यूरो के सदस्य प्रमोद मिश्रा एवं अनिल यादव को बिहार एसटीएफ, गया पुलिस एवं सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी गया जिले के टिकारी थाना क्षेत्र में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिरफ्तारी के बाद सीआरपीएफ की कोबरा टीम प्रमोद से पूछताछ कर रही है, उसकी निशानदेही पर नक्सली संगठन से जुड़े अन्य सहयोगियों और हथियारों का पता लगाने के लिए गया जिले के इमामगंज, बांकेबाजार और डुमरिया थाना क्षेत्र में एक साथ कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

    कई कांडों में वांछित हैं दोनों नक्‍सली

    इधर, गया के वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि विगत दिनों से ऐसी सूचना प्राप्त हो रही थी कि कुख्यात नक्सली प्रमोद मिश्रा एवं अनिल यादव टिकारी अनुमंडल के विभिन्न थाना क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।

    इस सूचना के सत्यापन तथा आवश्यक कार्यवाही हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक गया द्वारा एक विशेष टीम (गया पुलिस एवं अन्य सुरक्षा एजेंसी) का गठन किया गया, जिसके द्वारा प्रभावी आसूचना संकलित करते हुए कुख्यात नक्सली प्रमोद मिश्रा पिता स्व. तपेश्वर मिश्रा गांव कस्मा थाना कस्मा जिला औरंगाबाद एवं अनिल यादव पिता अर्जुन यादव सा. असुरइन थाना लूटूआ जिला गया को गिरफ्तार किया गया।

    उक्त दोनों गिरफ्तार नक्सली कई कांडों के वांछित आरोपित है तथा उक्त दोनों नक्सली के विरुद्ध कांड दर्ज करते हुये अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। उक्त दोनों नक्सलियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई भी की जा रही है।