Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: शुक्रवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ गयाजी में करेंगे पिंडदान, इस दौरान सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम

    By Jagran NewsEdited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Thu, 28 Sep 2023 01:23 PM (IST)

    Bihar Newsभारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कल यानि शुक्रवार को बिहार के गया जिले में आ रहे हैं। उपराष्ट्रपति हेलीकॉप्टर से गयाजी एयरपोर्ट पर उतरेंगे। जहां से सड़क मार्ग होते हुए विष्णुपद मंदिर प्रांगण पहुंचेंगे। धनखड़ अपने पूर्वजों के मोक्ष और मुक्ति के लिए कर्मकांड करेंगे। उनके साथ उनकी पत्नी भी मौजूद रहेंगी। इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी।

    Hero Image
    शुक्रवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ गयाजी में करेंगे पिंडदान

     जागरण संवाददाता, (गया) Bihar News: भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar) हेलीकॉप्टर से गयाजी (Bihar News) एयरपोर्ट पर शुक्रवार को उतरेंगे। जहां से सड़क मार्ग होते हुए विष्णुपद मंदिर प्रांगण पहुंचेंगे।

    जहां उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar) एवं उनकी पत्नी सुदेश धनखड़ अपने पूर्वजों के मोक्ष और मुक्ति के लिए कर्मकांड करेंगे। उसके ठीक बाद श्री हरि विष्णु के चरण पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद गयाजी डैम में जलांजलि देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपराष्ट्रपति (Vice President Jagdeep Dhankhar) के आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारी भी जोरों पर चल रही है। जिला प्रशासन की ओर से बताया गया कि उपराष्ट्रपति को गया एयरपोर्ट से घुघरीटांड बाईपास, नारायणी पुल होते हुए विष्णु पर मंदिर के बने विशेष द्वार से प्रवेश कराया जाएगा। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार पिंडदान और कर्मकांड करने के बाद हेलीकॉप्टर से उपराष्ट्रपति नालंदा के लिए रवाना हो जाएंगे।

    इस दौरान सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम

    गया के जिलाधिकारी ने बताया कि उपराष्ट्रपति (Vice President Jagdeep Dhankhar) के आगमन को देखते हुए पुलिस - प्रशासन सुरक्षा में बिल्कुल भी लापरवाही नहीं बरतना चाहता। जिस रास्ते से उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar) गयाजी (Bihar News) जाएंगे उन रास्तों पर भारी पुलिस (Bihar Police) बल की मौजूदगी रहेगी।

    ताकि कोई भी अप्रिय घटना न घटे। इसके अलावा उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी (Central Security Agency) ने गुरुवार को विष्णुपद मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था, मंदिर तक पहुंचने वाले मार्ग, सीढ़ी और पूजा स्थल का निरीक्षण किया।

    यह भी पढ़ें: Pitru Paksh 2023 : गयाजी में 'ऑनलाइन पिंडदान' पर छिड़ी बहस, सनातन परंपरा को लेकर पंडा समाज मुखर; दे रहे नसीहत

    यह भी पढ़ें: Pitru Paksh 2023: इस तिथि से शुरू हो रहा पितृ पक्ष मेला, जानिए हिंदू धर्म में पिंडदान का क्या है महत्व