Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तिलक चढ़ा कर लौट रही बस पलटी, लड़की के चाचा की मौत, कई घायल

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 16 Apr 2019 09:38 PM (IST)

    जीटी रोड पर ताराडीह गाव के समीप मंगलवार को तिलक की रस्म अदा कर लौट रहे बरातियों से भरी मिनी बस पलट जाने से लड़की के चाचा की मौत हो गई है जबकि करीब डेढ़ दर्जन लोग घायल हैं। मृतक की पहचान उदय पाडे निवासी शेरघाटी के रूप में हुई है। घायलों में अनुज तिवारी व अर्जुन तिवारी दोनों निवासी फतेहपुर तिवारीचक और विपिन पाडे अमरदीप पाडे प्रिंस पाडे विद्यानंद मिश्रा निरंजन पाडेय धनु कुमार कमलेश कुमार चंद्रमणि पाडेय परीचरण पाडेय पालकेश्वर पाडेय सभी निवासी शेरघाटी के रूप में हुई है।

    तिलक चढ़ा कर लौट रही बस पलटी, लड़की के चाचा की मौत, कई घायल

    गया । जीटी रोड पर ताराडीह गाव के समीप मंगलवार को तिलक की रस्म अदा कर लौट रहे बरातियों से भरी मिनी बस पलट जाने से लड़की के चाचा की मौत हो गई है, जबकि करीब डेढ़ दर्जन लोग घायल हैं। मृतक की पहचान उदय पाडे निवासी शेरघाटी के रूप में हुई है। घायलों में अनुज तिवारी व अर्जुन तिवारी दोनों निवासी फतेहपुर तिवारीचक और विपिन पाडे, अमरदीप पाडे, प्रिंस पाडे, विद्यानंद मिश्रा, निरंजन पाडेय, धनु कुमार, कमलेश कुमार चंद्रमणि पाडेय, परीचरण पाडेय, पालकेश्वर पाडेय सभी निवासी शेरघाटी के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया गया कि शेरघाटी के हटिया मोहल्ले के नंद किशोर पाडे की पुत्री का तिलक चढ़ाने के लिए लोग मिनी बस रिजर्व कर सासाराम जिले के डेहरी ऑनसोन गए थे। तिलक की रस्म अदा कर लोग लौट रहे थे। आमस थाना क्षेत्र के ताराडीह गाव के समीप अल सुबह एक पुल के पास मिनी बस पलट गई। घटना के बाद मची चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़े। घटनास्थल पहुंचे ग्रामीण घायलों को बस से बाहर निकाला। सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आमस में इलाज हेतु भर्ती कराया गया। जहा इलाज के दौरान लड़की के चाचा पारस पांडेय के पुत्र उदय पाडे की मौत हो गई है। गंभीर स्थिति में घायल नौ लोगों को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया है। शेष घायलों को शेरघाटी अनुमंडलीय अस्पताल शेरघाटी भेजा गया है। वहा से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।

    सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रामाकात तिवारी घटनास्थल पर पहुंचे। घायलों को एंबुलेंस से कुछ घायलों को आमस के सरकारी अस्पताल और शेरघाटी अनुमंडलीय अस्पताल भेजा।

    ------------

    खुशी का माहौल गम में बदला

    नंद किशोर पाडेय की जिस लाडली की शादी को लेकर घर मे खुशी का माहौल था। घर के सभी लोग शादी को लेकर खुश थे। चार दिन बाद बारात आनी थी। घर में मेहमानों का आना जाना शुरू हो गया था। मंगलवार सुबह हुई दुर्घटना की सूचना जब घर के लोगों तक पहुंची तो माहौल गमगीन हो गया।