Move to Jagran APP

दुर्गा पूजा को लेकर भभुआ के 189 जगहों पर तैनात होंगे दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी

दुर्गा पूजा को लेकर जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना समाहरणालय स्थित जिला आपातकालीन संचालन केंद्र में की गई है। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 06189-222080 है। पूरे कैमूर में संवेदनशील जगहों को चिह्नित करते हुए सिक्‍योरिटी की कड़ी व्‍यवस्‍था की गई है।

By Sumita JaiswalEdited By: Published: Tue, 12 Oct 2021 03:19 PM (IST)Updated: Tue, 12 Oct 2021 03:19 PM (IST)
दुर्गा पूजा को लेकर भभुआ के 189 जगहों पर तैनात होंगे दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी
गश्ती के लिए भी प्रतिनियुक्त हैं पदाधिकारी, सांकेतिक तस्‍वीर।

भभुआ, जागरण संवाददाता। दुर्गा पूजा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा विधि व्यवस्था से जुड़ी सभी तरह की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। इसी क्रम में जिला प्रशासन द्वारा जिले के कुल 189 जगहों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। उनके साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के जवान भी तैनात रहेंगे। जिले के विभिन्न प्रखंडों के 189 जगहों पर तैनात होने वाले दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया जा चुका है। दुर्गा पूजा में पंडाल में दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा से लेकर प्रतिमा विसर्जन तक कोई असुविधा न हो इसका पूरा ध्यान रख रहा है। मिली जानकारी के अनुसार दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति निर्देशित स्थल पर दिनांक 12 अक्टूबर से प्रारंभ होगी जो प्रतिमा विसर्जन तक रहेगी।

loksabha election banner

भभुआ अनुमंडल अंतर्गत चैनपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर, बिउर, चैनपुर बाजार, हाटा नौघरा, मलिकसराय तथा भभुआ प्रखंड अंतर्गत देवरजी कला को सबसे अधिक संवेदनशील माना गया है। चैनपुर प्रखंड के वरीय दंडाधिकारी के रूप में डीआरडीए डायरेक्टर अजय तिवारी एवं पुलिस पदाधिकारी के रूप में पुलिस निरीक्षक चांद राजकुमार सिंह को प्रतिनियुक्त किया गया है। जबकि भभुआ अनुमंडल के विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ को लगाया गया है।

मोहनिया अनुमंडल अंतर्गत कुदरा, जहानाबाद, सकरी, गंगवलियां, बेलौड़ी, सिसौड़ा एवं अखिनी को अत्यधिक संवेदनशील माना गया है। उक्त स्थानों पर वरीय दंडाधिकारी के रूप में मोहनिया के डीसीएलआर राजेश कुमार सिंह व पुलिस पदाधिकारी के रूप में पुलिस निरीक्षक मोहनिया इन्तेखाब अहमद को प्रतिनियुक्त किया गया है। मोहनियां अनुमंडल के विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मोहनियां रहेंगे। साथ ही प्रखंडों के वरीय प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विधि व्यवस्था का अनुश्रवण करेंगे और प्रतिमा विसर्जन के समय भ्रमणशील रहेंगे।

जिला स्तर पर विधि व्यवस्था के संधारण के लिए वरीय दंडाधिकारी के रूप में एडीएम डा. संजय कुमार एवं पुलिस पदाधिकारी के रूप में पुलिस उपाधीक्षक साकेत कुमार को लगाया गया है। दुर्गा पूजा को लेकर जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना समाहरणालय स्थित जिला आपातकालीन संचालन केंद्र में की गई है। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 06189-222080 है। दुर्गा पूजा को लेकर पेयजल, विद्युत, अग्निशमन, स्वास्थ्य सहित अन्य तरह की सुविधाओं को बहाल रखने के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।

जिले के दोनों अनुमंडल क्षेत्र में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों के अलावा भभुआ में 19 व मोहनियां अनुमंडल क्षेत्र में 13 दंडाधिकारियों को सुरक्षित रखा गया है। इसके अलावा गश्ती के लिए भी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। भभुआ अनुमंडल क्षेत्र में 107 स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। जबकि मोहनिया अनुमंडल क्षेत्र में 82 स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है। वहीं भभुआ नगर में पूरब पोखरा, महावीर अस्थान, सीवों चौक, एकता चौक, सब्जी मंडी, पुराना थाना चौक, नवाबी मोहल्ला, वार्ड नंबर 16, डा. नबी रसूल चौक, पुराना थाना के पीछे, शुकपाल कटरा के पास, अग्रवाल पेट्रोल पंप के पास, पोस्ट ऑफिस गली के पास, जय प्रकाश चौक, पटेल चौक, छावनी मोहल्ला, शिवाजी चौक, अष्टभुजी चौक, अखलासपुर, पलका, दतियांव, रूइयां, कुंज, सिकठी, बबुरा, बेतरी, कोहारी, गोड़हन, कुड़ासन, मोकरी, मनिहारी, डुमरैठ, खनांव, देवरजी कला, रतवार में दंडाधिकारी  व पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.