Health and Wellness Center: इस स्वास्थ्य केंद्र को खुद के इलाज की जरूरत, न डॉक्टर हैं और ही संसाधन
गया जिले के डोभी प्रखंड के करमॉनी में बनाया गया हेल्थ एंड वेलनेश सेंटर संसाधनों की कम से जूझ रहा है। यहां न समुचित संख्या में डॉक्टर हैं न संसाधन। ...और पढ़ें

जेएनएन, गया। Health and Wellness Center तीन साल पूर्व गया जिले में दो अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र (APHC)को केंद्र सरकार ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का दर्जा दिया। इनमें डोभी के करमॉनी और खिजरसराय का महकार एपीएचसी था। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का धूमधाम से आगाज हुआ। लोगों को लगा कि अब उनकी स्वास्थ्य समस्याएं यूं दूर हो जाएंगी। यहां डॉक्टर, कर्मी और संसाधन की पूरी व्यवस्था रहेगी। लेकिन कुछ ही दिनों में क्षेत्रवासियों की उम्मीदें तार-तार होने लगी। अब न तो यह चौबीस घंटे खुला रहता है और न ही डॉक्टर आते।
तत्कालीन पीएचसी (PHC) प्रभारी व वर्तमान जिला मलेरिया पदाधिकारी (District Malaria Officer) डॉ एम ई हक की अगुआई में सेंटर का उद्घाटन हुआ। केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र के भवन की विशेष रंगाई की गई। अगल-बगल के स्वास्थ्य केंद्रों से जरूी सामान लाए गए। इलाज शुरू भी हो गया लेकिन बस कुछ ही दिन के बाद हेल्थ और वेलनेस सेंटर का नाम रह गया। बंध्याकरण का कार्य चल रहा है। लेकिन 24 घंटे केंद्र खुलने का आदेश कहीं दिखाई नहीं पड़ता। सेंटर को होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ चंद्रकांत के हाथों सौंपा देखा गया। दो माह पूर्व एक अन्य चिकित्सक की पोस्टिंग की गई है। लेकिन शाम होते ही ताला लटक जाता है। बुधवार को भी जागरण प्रतिनिधि को सेंटर बंद मिला।
मरीजों की खून जांच के अलावा अन्य जांच के लिए तैनात लैब टेक्निशन को भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना जांच में लगा दिया गया है। जानकारी के अनुसार इस सेंटर के जीएनएम शुगर जांच करती हैं। शेष जांच बाहर के पैथोलॉजी सेंटरों में कराना पड़ता है।
नहीं आए एक भी स्पेशलिस्ट डॉक्टर (Specialist Doctor)
हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में स्पेसलिस्ट चिकित्सक की सेवा ली जानी थी। टेलिस्कोप के माध्यम से बात करवाकर इलाज करवाया जाना था परन्तु यह भी घोषणा तक ही सीमित रह गई। मरीजों को दवा नहीं मिल रही। एसपीएचसी करमॉनी में भवन का घोर अभाव है। तीन कमरे का दो मंजिला भवन है। स्थापना के बाद से आज तक टेलीकांफ्रेंसिंग के द्वारा किसी भी मरीज का इलाज नही हो सका है।
इस सेंटर पर मिलने वाली थीं ये प्रमुख सेवाएं
1, मातृ स्वास्थ्य देखभाल, परामर्श एवं सामान्य प्रसव सेवाएं
2, नवजात एवं शिशु स्वास्थ्य संबंधित सेवाएं
3, बाल्यावस्था एवं किशोर स्वास्थ्य परामर्श एवं सेवाएं
4,परिवार नियोजन परामर्श एवं गर्व निरोधक सेवाएं
5, राष्ट्रीय कार्यक्रमो के अनुसार संचारी रोगों का प्रबंधन
6,गैर संचारी रोगों की खोज, जांच एवं टी वी, कुष्ट रोगों का सामान्य प्रबंधन
7, आंख, कान, नाक और गला के रोगों का जांच एवं इलाज
8, मानसिक स्वास्थ्य समस्यायों की जांच और उसका सामान्य प्रबंधन
9, दांत के रोगों का इलाज

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।