बेटी की शादी के लिए रखे पैसे के साथ बाइक भी ले गए चोर, गया के मेडिकल थाना क्षेत्र की घटना
गया शहर के मेडिकल थाना क्षेत्र के दीनदयाल नगर में शुक्रवार की रात्रि एक मकान के मेन गेट के ताला काटकर बदमाशों ने तीन लाख नगद और एक बाइक की चोरी कर ली। ...और पढ़ें

मानपुर (गया), जागरण संवाददाता। गया शहर में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद हैं। वे आए दिन घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं। अधिकांश लोग तो पुलिस से शिकायत भी नहीं करते। इसके पीछे उनका कहना होता है कि शिकायत करके भी क्या होगा। चोरी का सामान मिलने से तो रहा। बहरहाल मेडिकल थाना क्षेत्र के दीनदयाल नगर में शुक्रवार की रात एक घर के ताले तोड़कर चोरों ने तीन लाख नकदी और एक बाइक की चोरी कर ली। इसकी शिकायत पुलिस में की गई है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंंचकर मामले की जांच-पड़ताल की। गृहस्वामी अजय चौधरी ने बताया कि बेटी की शादी तय है। अगले करीब डेढ़ माह बाद शादी होनी है। उसकी तैयारी में जुटे हैं।
एक-दो दिन में करनी थी शादी के लिए खरीदारी
शादी के लिए जरूरी सामान की खरीदारी के लिए व्यवस्था करके घर में तीन लाख रुपये जुटाए थे। सोचा था कि एक-दो दिन में बाजार से जाकर खरीदारी कर लेंगे। शुक्रवार रात बत्ती गुल थी। वहीं गर्मी काफी ज्यादा थी। इस कारण परिवार के सभी सदस्य मकान के उपर वाले तल्ले पर जाकर सो गए। सुबह नींद खुली तो देखा की घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ है। यह देखकर होश उड़ गए। नीचे जाकर देखा तो बरामदे में रखी बाइक भी गायब थी। गेहूं भरे ड्राम में रखे तीन लाख रुपये भी गायब थे। अब बेटी की शादी कैसे होगी इसकी चिंता पूरे परिवार को सता रही है। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के काफी लोग इक्कठा हो गए। पुलिस मामले की तहकिकात करने में जुटी है।
लोगों का कहना है कि चोरों ने जिस तरह गेहूं के ड्राम में रखे रुपये गायब किए हैं, यह काफी चौंकाने वाला है। चोरों को इसका अंदाजा कैसे हुआ कि ड्राम में गेहूं के बीच रुपये छिपाए गए हैं। इसका मतलब है कि कहीं न कहीं से उन्हे भनक मिली होगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।