Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भभुआ जिले के लोगों ने सीखा योग से निरोग रहने का गुर, जिला मुख्यालय भभुआ नगर सहित सभी प्रखंडों में मनाया गया विश्व योग दिवस

    By Prashant Kumar PandeyEdited By:
    Updated: Tue, 21 Jun 2022 03:07 PM (IST)

    जिला मुख्यालय भभुआ नगर सहित सभी प्रखंडों में मंगलवार को आठवां विश्व योग दिवस मनाया गया। भभुआ नगर के टाउन हाई स्कूल में पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में योग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में काफी संख्या में नगर की महिलाएं भी शामिल हुई।

    Hero Image
    पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में योग शिविर का आयोजन

     जासं, भभुआ: जिला मुख्यालय भभुआ नगर सहित सभी प्रखंडों में मंगलवार को आठवां विश्व योग दिवस मनाया गया। भभुआ नगर के टाउन हाई स्कूल में पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में लोगों, छात्र छात्राओं व उनके अभिभावकों ने शामिल होकर योगाभ्यास किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिविर में काफी संख्या में नगर की महिलाएं भी शामिल हुई। शिविर की अध्यक्षता हरिगोविंद सिंह व संचालन प्रभारी निरंजन कुमार सिंह ने किया। शिविर में शामिल सभी लोगों को योग से निरोग रहने का गुर सिखाया गया। शिविर में ग्रीवा चालन, शिथिलीकरण, तड़ासन, वृक्षासन, पदाहस्तासन, दंडासन, भद्रासन, शशकासन, वक्रासन, मकरासन, शलभासन, शवासन, भ्रामरी प्राणायाम सहित अन्य योग का अभ्यास कराया गया। शिविर में एमएलसी संतोष सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज जायसवाल, विश्वंभर तिवारी, नीलमणि, राम जी सिंह, प्रभाकर तिवारी, मृदुला चर्तुवेदी, दिनेश सिंह, राजेंद्र सिंह सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे।

    योगाभ्यास करा रहे भारत स्वाभिमान न्यास के प्रभारी हरिगोविंद सिंह ने योग करा कर उनके फायदों के बारे में भी बताया। इसके अलावा भगवानपुर, चैनपुर, चांद, रामपुर, मोहनियां, रामगढ़, कुदरा, दुर्गावती सहित अन्य प्रखंडों के विभिन्न गांवों में शिविर आयोजित कर लोगों को योगाभ्यास कराया गया।