गश्ती करने वाले पुलिस पदाधिकारी डायरी में अंकित करेंगे अपनी मूवमेंट व थानाध्यक्ष करेंगे काउंटर साइन
वरीय पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर बुधवार को फतेहपुर थाना का औचक निरीक्षण किए। इस दौरान थाना में दर्ज कांडो की समीक्षा की। वहीं संबधित केस आइओ को त्वरित निष्पादन के लिए निर्देश दिया। कहा कि 30 मई से पहले बदले गए पुलिस पदाधिकारी अपना प्रभार सौंप दें।

संवाद सूत्र, फतेहपुर: वरीय पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर बुधवार को फतेहपुर थाना का औचक निरीक्षण किए। इस दौरान थाना में दर्ज कांडो की समीक्षा की। वहीं संबधित केस आइओ को दर्ज कांडो के त्वरित निष्पादन के लिए निर्देश दिया। वहीं, अन्य पुलिस पदाधिकारी को कई बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
काफी संख्या में प्रत्येक थाना में कांड लंबित
एसएसपी ने बताया कि प्रभार नहीं होने के कारण काफी संख्या में फतेहपुर सहित प्रत्येक थाना में कांड लंबित है। इसलिए यह निर्देश दिया गया है कि मई के अंत तक जो दूसरे थाना या अन्य जिले में स्थानांतरण होकर पुलिस पदाधिकारी गए हैं। वे 30 मई से पहले पूर्व की थाना में अपना प्रभार सौंप दें। निर्धारित तिथि तक प्रभार नहीं सौंपने पर वैसे पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई होगी।
प्रभार नहीं होने के कारण अनुसंधान प्रभावित
उन्होंने बताया कि प्रभार नहीं होने के कारण अनुसंधान प्रभावित हो रहा है। साथ हीं समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि जख्म प्रतिवेदन समय पर नहीं आने के कारण भी अनुसंधान लंबित है। इसलिए एसएसपी ने थानाध्यक्ष को निदेश दिया कि जिस मामले में जख्म प्रतिवेदन लंबित है। उसकी सूची तैयार करें। किस स्तर से जख्म प्रतिवेदन लंबित है।
पुलिस पदाधिकारी अपने पास रखें डायरी
एसएसपी ने बताया कि अलग-अलग मामले में न्यायालय से वारंट मिलता है, उस वारंट का खाका थाना में नहीं है। इस पर उन्होंने निर्देश दिया कि जो वारंट मिलता है, उसका थाना में पुस्तिका में अवश्य दर्ज करें। गश्ती को सबसे अधिक सख्त करनी है। जो भी पुलिस पदाधिकारी गश्ती पर निकलेंगे। वह अपने पास डायरी रखें। कितने बजे से कितने बजे तक गश्ती पर थे। किस क्षेत्र में भ्रमण की। गश्ती के दौरान कौन-कौन लोगों से मिले।
प्रत्येक दिन थानाध्यक्ष काउंटर साइन करेंगे
गश्ती के दौरान अगर कोई पकड़ा गया या फिर सूचना मिली तो गश्ती डायरी में अंकित करेंगे। एसएसपी ने बताया कि उस गश्ती डायरी को प्रत्येक दिन थानाध्यक्ष काउंटर साइन करेंगे। थाना स्तर पर पूर्णतः शराब बंदी लागू करते हुए जप्त शराब की विनिष्टीकरण करना है। समीक्षा के दौरान जघन्य अपराध, शराब कांड के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संबधित कांड,स्टेशन डायरी, गुंडा पंजी, लूट पंजी, डकैती पंजी,उग्रवादी पंजी, गिरोह पंजी, खतियान पंजी, वारंट पंजी, प्राप्त पत्रों की पंजी, निर्गत पंजी, प्राथमिकी पंजी की जांच किया गया।
शिवचरण को एससी-एसटी थाना का प्रभार
एसएसपी ने बताया कि वजीरगंज में रहे पुलिस पदाधिकारी शिवचरण पासवान को एससी-एसटी थाना का प्रभार दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।