Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवादा के अकबरपुर के राइस मिल में चोरों का उत्पात, अलमारी को तोड़कर उड़ा ले गए ये सामान

    राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर मंगलवार की देर रात अकबरपुर थाना क्षेत्र के केंदुआ मोड़ के पास अशोक राइस मिल में चोरों ने जमकर उत्पात मचाया। दरवाजा व आलमीरा को तोड़कर 75 हजार रुपये नकद समेत दो लाख रुपये मूल्य से अधिक के सामानों की चोरी कर ली।

    By Prashant KumarEdited By: Updated: Wed, 08 Dec 2021 03:33 PM (IST)
    Hero Image
    राइस मिल के दरवाजे की टूटी कुंडी। जागरण।

    संवाद सहयोगी, नवादा। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर मंगलवार की देर रात अकबरपुर थाना क्षेत्र के केंदुआ मोड़ के पास अशोक राइस मिल में चोरों ने जमकर उत्पात मचाया। दरवाजा व आलमीरा को तोड़कर 75 हजार रुपये नकद समेत दो लाख रुपये मूल्य से अधिक के सामानों की चोरी कर ली। मिल मालिक ने घटना की सूचना थाने को दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मिल संचालक अशोक साव ने बताया कि प्रतिदिन की भांति रात में मिल बंद कर फतेहपुर मोड़ स्थित आवास पर आ गया। सुबह स्थानीय लोगों से मिल में चोरी की सूचना मिली। वहां पहुंचा तो देखा कि राइस मिल के पीछे का दिवार टूटा हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चोरों का गिरोह इसी रास्ते से मिल के अंदर में प्रवेश किया। अंदर में कमरे के दरवाजे की कुंडी व अलामीरा टूटा हुआ मिला। तिजोरी में रखा 75 हजार रुपये समेत इलेक्ट्रानिक से संबंधित अन्य सामान गायब था। कमरे बिजली का वायरिंग के लिये करीब एक लाख रुपये मूल्य से अधिक का सामान रखा था, जिसकी चोरी कर ली गई। कुल 75 हजार नकद समेत दो लाख रुपये मूल्य से अधिक के सामानों की चोरी की गई है। तत्काल सूचना थाने को दी गयी। थाना के सभी अधिकारियों के रोह पंचायत चुनाव में व्यस्त होने के कारण संवाद भेजे जाने तक जांच आरंभ नहीं की जा सकी है। बता दें इसके पूर्व रजहत के पास के सोना-चांदी दुकान व अकबरपुर बाजार न्यू बाइपास में डेकोरेशन दुकान में चोरी की बड़ी घटना हुई। किसी भी कांड का राजफाश  नहीं हो सका है। ऐसे में चोरों का मनोबल बढ़ा हुआ है।