Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Crime News: रोहतास में बाइक सवार युवक का मिला शव, हत्या का आरोप लगा स्‍वजनों ने किया सड़क जाम

    By Vyas ChandraEdited By:
    Updated: Thu, 26 Nov 2020 01:58 PM (IST)

    डेहरी थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक युवक का शव बरामद किया गया। इसके बाद हत्‍या का आरोप लगाकर स्‍वजनों ने सड़क जाम कर दिया। वे पुलिस पर लापरवाही का अारोप लगा रहे थे। उनका कहना था कि एक सप्‍ताह पूर्व उसे धमकी दी गई थी।

    Hero Image
    सड़क जाम के दौरान पहुंची पुलिस। जागरण

    जेएनएन सासाराम (रोहतास)। डेहरी थाना क्षेत्र के सुअरा गांव के पास  40 वर्षीय उमाशंकर गुप्‍ता का शव गुरुवार को बरामद किया गया। पास में उसकी बाइक पड़ी थी। शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना के बाद हत्‍या का आरोप लगा लोगों ने डेहरी-सासाराम पुरानी जीटी रोड को जाम कर दिया। वे हत्‍या का मामला दर्ज कर मामले की जांच की मांग कर रहे हैं। हालांकि पुलिस इसे दुर्घटना का मामला मान रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राप्त जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमरा तालाब का रहने वाला उमाशंकर गुप्‍ता गुरुवार सुबह बाइक से डेहरी जाने के लिए कहकर निकला था। कुछ देर बाद ही स्‍वजनों को सूचना मिली कि उसका एक्सिडेंट हो गया है। उसका शव सुअरा गांव के पास से बरामद किया गया। पुलिस ने उसकी बाइक जब्‍त कर ली है। इसके बाद स्‍वजनों ने युवक की हत्या कर शव फेंके जाने जाने का आरोप लगाकर अमरा तालाब के पास  सड़क जाम कर दिया। मृतक के छोटे भाई मृत्युंजय कुमार ने बताया कि उमाशंकर को एक सप्‍ताह पूर्व जान मारने की धमकी मिली थी। मोबाइल पर मिली धमकी के बारे में मुफस्सिल थाना को पर्याप्‍त साक्ष्य के साथ आवेदन भी दिया गया था। लेकिन पुलिस ने कोई  दिलचस्पी नहीं ली। अब जाकर उसकी हत्‍या कर दी गई। सड़क जाम की सूचना पर एसडीओ मनोज कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रमा राम दल-बल के साथ पहुंचे लेकिन लोगों ने जाम हटाने से मना कर दिया। स्‍वजन हत्‍या की प्राथमिकी दर्ज करने और आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं। सड़क जाम के कारण गाडि़यों की कतार लगी है। कई घंटे से राहगीर फंसे हुए हैं। छोटी गाड़ी वाले तो वैकल्पिक रास्‍ते से निकल रहे हैं लेकिन बस-कार वालों को इंतजार करना पड़ रहा है। इधर उमाशंकर की मौत के बाद स्‍वजनों के विलाप से माहौल गमगीन हो गया है।