'बिहार में एक दिन में चलती है 200 राउंड गोली...', तेजस्वी ने नीतीश सरकार की खटारा गाड़ी से की तुलना
गया में तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध चरम पर है और विकास ठप है। तेजस्वी ने महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने और मुफ्त बिजली देने का वादा किया। उन्होंने नीतीश सरकार को खटारा गाड़ी बताते हुए बदलाव की जरूरत बताई। उन्होंने पेपर लीक रोकने और नौकरी के लिए मुफ्त यात्रा कराने का भी वादा किया।

संवाद सूत्र, गुरुआ (गयाजी)। एक दिन में बिहार में कम से कम दो सौ राउंड गोली चलती है। ऐसा एक दिन नहीं है जब हत्या, बलात्कार, व्यवसायियों से लूट चोरी, बैंक डकैती की दर्जनों घटनाएं नहीं होती हो। भ्रष्टाचार चरम पर है। थाना, ब्लॉक कहीं भी बिना घूस दिए कोई काम नहीं होता है।
उक्त बातें बिहार विधानसभा में नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव ने गया जिला के गुरआ में सोमवार को कही । तेजस्वी यहां गुरआ के विधायक विनय कुमार यादव के पिता व मगध सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमैन दिवंगत उमेश कुमार वर्मा के स्मारक और मूर्ति अनावरण समारोह को संबोधित करने आए थे।
तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हर समय अचेत अवस्था में रहने का दावा किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अपने दोनों उप मुख्यमंत्री का नाम तक नहीं बता पाएंगे। उन्होंने कहा कि बिहार में बदलाव की जरूरत आ गई है।
तेजस्वी ने कहा कि 20 वर्षों के राज के बाद भी नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार सबसे गरीब राज्य है। बिहार में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। बिहार में सबसे ज्यादा पलायन है। लोग मंहगाई से परेशान हैं। आप पांच साल के लिए एक मौका दीजिए।
तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी सरकार आएगी तो माई बहन मान योजना लाएंगे। महिलाओं के खाते में हर माह 2500 रुपया देंगे । उन्होंने कहा कि बिहार सबसे गरीब राज्य है। बिजली सबसे मंहगी बिहार में है। गरीब राज्य में बिजली मंहगी बांट रहे हो।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आएगी तो सभी को दो सौ यूनिट बिजली फ्री देंगें। अभी पेपर लीक हो रहा है। ये लोग बेरोजगारों को लाठी से पीटते हैं। फार्म भरने में पैसा लगता है । हम पेपर लीक नहीं होने देंगे। फार्म भरने की फीस माफ होगी। नौकरी के लिए परीक्षा में आने-जाने का भाड़ा भी देंगे।
तेजस्वी ने नीतीश कुमार की सरकार को खटारा गाड़ी बताते हुए कहा कि 15 साल से ज्यादा पुरानी गाड़ी चलाने पर फाइन हो जाता है। गाड़ी धुआं देने लगती है। कब टायर पंक्चर हो जाय, कब इंजन जबाव दे देगा, पता नहीं होता। यानी सफर में धोखा हो सकता है।
इससे पहले जहानाबाद के सांसद सुरेन्द्र यादव ने समारोह में कहा कि तेजस्वी यादव की एक खासियत है कि वह जो काम करने के लिए कहते हैं, वो जरुर करेंगे। जुबान से मुकरेंगे नहीं। उन्होंने कहा कि गया का छोटा सा सवाल है।
गंगा जल में 1700 करोड़ रुपया खर्च हुआ। क्या एक भी बूंद पानी है ? तो बताइए कि तेजस्वी यादव चोर हैं कि यह सरकार चोर है ?
कार्यक्रम में राज्य सभा सांसद संजय यादव, विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह, सांसद अभय कुशवाहा, विधायक विजय सम्राट, मंजू अग्रवाल, विजय कुमार उर्फ डब्लू सिंह, सतीश दास, भीम यादव, विधान पार्षद कुमार नागेन्द्र उर्फ रिंकू यादव, जिप अध्यक्ष नैना देवी, पूर्व विधान पार्षद अनुज कुमार सिंह, पूर्व विधायक समता देवी, विनोद कुमार यादवेंदु, शिववचन यादव मौजूद रहे ।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।