Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेजस्वी यादव की चुनावी हुंकार, कहा—20 साल एनडीए को दिए, अब 20 महीना हमें दीजिए; जनता से बदलाव का जनादेश मांगा

    By Binay KumarEdited By: Radha Krishna
    Updated: Sat, 08 Nov 2025 03:14 PM (IST)

    राजद नेता तेजस्वी यादव ने चुनावी रैली में जनता से बदलाव की अपील करते हुए कहा कि उन्होंने एनडीए को 20 साल दिए, अब उन्हें 20 महीने देकर देखें। उन्होंने एनडीए सरकार पर बिहार को पीछे धकेलने का आरोप लगाया और युवाओं को रोजगार देने का वादा किया। तेजस्वी ने जनता से बदलाव का जनादेश मांगा।

    Hero Image

    तेजस्वी यादव नवादा के गोविंदपुर और गया के फतेहपुर में दो बड़ी जनसभाओं को संबोधित किया

    संवाद सूत्र, गोविंदपुर/फतेहपुर(नवादा/गया)। आरजेडी नेता और महागठबंधन के प्रमुख चेहरे तेजस्वी यादव ने बिहार चुनाव अभियान के दौरान शनिवार को नवादा के गोविंदपुर और गया के फतेहपुर में दो बड़ी जनसभाओं को संबोधित किया।

    दोनों ही सभाओं में भारी भीड़ उमड़ी और तेजस्वी यादव ने अपने छोटे लेकिन असरदार भाषणों से जनता से “बदलाव का जनादेश” मांगा।

    गोविंदपुर के तैलिक वैश्य इंटर विद्यालय परिसर में आयोजित सभा में तेजस्वी यादव ने आरजेडी प्रत्याशी पूर्णिमा यादव के समर्थन में प्रचार करते हुए कहा कि “आप लोगों ने 20 साल एनडीए को दिए, अब सिर्फ 20 महीना हमें दीजिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फर्क खुद दिखेगा।” उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है और महागठबंधन की सरकार बनने पर राज्य में नई नीतियों के साथ न्याय, रोजगार और सम्मान सुनिश्चित किया जाएगा।

    उन्होंने मंच से कई वादे किए—महिलाओं के खाते में ₹30,000 की सहायता, “माई बहन योजना” के तहत ₹2,500 मासिक सहयोग, किसानों के लिए मुफ्त बिजली, और जिन परिवारों में कोई सरकारी नौकरी नहीं है, उन्हें एक नौकरी देने की घोषणा की।

    तेजस्वी ने कहा, “हमारी सरकार बनी तो 14 जनवरी को हर घर में चूड़ा-दही और तिलकुट की मिठास के साथ खुशहाली भी पहुंचेगी।”

    वहीं, गया के फतेहपुर में आयोजित विशाल सभा में तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए पर सीधा हमला बोला।

    उन्होंने कहा कि “बिहार में बेरोजगारी, पलायन और भ्रष्टाचार ने जनता का जीना मुश्किल कर दिया है। अब बिहार को नई दिशा चाहिए। ” उन्होंने लोगों से अपील की कि वे जात-पात और धर्म के नाम पर नहीं, बल्कि विकास और रोजगार के मुद्दों पर वोट करें।

    दोनों सभाओं में महागठबंधन के स्थानीय नेताओं, जिला पदाधिकारियों और हजारों की संख्या में ग्रामीणों, महिलाओं और युवाओं की भारी मौजूदगी रही। मंच पर लगातार “तेजस्वी तुम आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं” के नारे गूंजते रहे।

    राजनीतिक जानकारों के मुताबिक, इन सभाओं से आरजेडी ने चुनावी माहौल में नई ऊर्जा भरने का प्रयास किया है।

    तेजस्वी यादव की सभाओं से महागठबंधन के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश देखा गया और उन्होंने जनता से एनडीए को सत्ता से बाहर करने की अपील की।