Bihar Politics: '... तो इसमें शर्माने की क्या बात है', मुख्य चुनाव आयुक्त के लिए ये क्या बोल गए तेजस्वी?
राजद नेता तेजस्वी यादव ने वोटर अधिकार यात्रा के दौरान निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि वो पीएमओ के इशारे पर काम कर रहे हैं और तथ्यों पर स्पष्ट जवाब नहीं दे रहे हैं। तेजस्वी ने जीवित लोगों को मृत घोषित करने जैसे मुद्दों पर सवाल उठाए और भाजपा पर चुनाव आयोग को प्रभावित करने का आरोप लगाया।

जागरण संवाददाता, गया। राजद नेता सह बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंगलवार को वोटर अधिकार यात्रा को लेकर गया से नवादा जाने के क्रम में मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार पर पत्रकारों से बातचीत में हमला बोलते हुए कहा कि तथ्यों के साथ कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया।
तेजस्वी ने आरोप लगाया कि सीईसी प्रधानमंत्री कार्यालय के इशारे पर बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह अभी तक कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया है। बताइए, जो लोग जिंदा हैं उन्हें मृत क्यों घोषित कर दिया गया? ऐसे हजारों उदाहरण हैं, जो हम पेश कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि CEC ने बस वही पढ़ा, जो पीएमओ से मिला, वही बोल रहे हैं जो उन्हें बताया गया। अगर उन्होंने भाजपा की सदस्यता ले ली है तो इसे बताना चाहिए। इसमें शर्माने की क्या बात है?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।