Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गया में शिक्षक पुत्र की सिर में गोली मारकर हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 11:20 AM (IST)

    गया के फतेहपुर में शिक्षक के 17 वर्षीय पुत्र शिवम की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने गया-रजौली स्टेट हाइवे-70 को जाम कर दिया हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। फारेंसिक टीम ने घटनास्थल से गोली का खोखा बरामद किया है। शिक्षक पुत्र की सिर में गोली मारकर हत्या से क्षेत्र में दहशत है।

    Hero Image
    शिक्षक पुत्र की सिर में गोली मारकर हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

    संवाद सूत्र, फतेहपुर (गया)। फतेहपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर गांव में शुक्रवार की रात एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया। स्थानीय शिक्षक जितेंद्र कुमार के इकलौते पुत्र शिवम कुमार (17) की हत्या बदमाशों ने सिर में गोली मारकर कर दी। शिवम को रात लगभग 10 बजे फोन कर नवनिर्मित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुलाया गया, जहां उसकी हत्या कर दी गई। स्वजन ने बताया कि हत्या पूर्व नियोजित तरीके से की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना के बाद हत्यारों ने शिवम के मोबाइल से उसके चचेरे भाई सागर को भी बुलाने की कोशिश की, लेकिन सागर नींद में होने के कारण नहीं गया। आशंका है कि बदमाश सागर की भी हत्या करना चाहते थे। शिवम रात को घर से निकला तो पिता ने 20 मिनट बाद खोजबीन शुरू की। काफी तलाश के बाद रात 11 बजे उसका शव विद्यालय भवन के अंदर मिला। स्वजन तत्काल उसे फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

    मृतक शिवम इसी वर्ष मैट्रिक पास कर प्लस टू में नामांकित हुआ था। सीधा-सादा स्वभाव होने के कारण उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। घटना के बाद से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मां, पिता और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

    हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने शनिवार सुबह पांच बजे से गया–रजौली स्टेट हाइवे-70 को शव रखकर जाम कर दिया। वे हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी मनोज कुमार, फतेहपुर थानाध्यक्ष मोहन कुमार सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से बातचीत कर जाम हटाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली।

    मौके पर बुलाए गए फारेंसिक दल और स्वान दस्ते ने जांच की। स्वान घटना स्थल से गंध लेकर मुख्य सड़क होते हुए मध्य विद्यालय पोवा के पास रुका। घटनास्थल से नौ एमएम की गोली का खोखा और एक स्टिंग पेय पदार्थ की बोतल बरामद हुई। घटना स्थल के पास चर्चा करते हुए लोग बताया कि नवनिर्मित भवन को लेकर छह माह पूर्व विवाद हुआ था।

    हत्या का कारण और हत्यारों की पहचान की जांच जारी है। शनिवार को सुबह के लेकर दोपहर तक जाम लगा रहा और माहौल तनावपूर्ण बना हुआ था। पुलिस लगातार लोगों को समझाने में जुटी थी, जबकि स्वजन आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग पर डटे रहे। सड़क जाम के कारण गया रजौली स्टेट हाइवे 70 पर वाहनों का परिचालन ठप रहा। लोगो को आवागमन में परेशानी हुई।